इंडियन नेवी में पायलट बनने का मौका, जल्द करे आवेदन

एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, पद : 05
ऑब्जर्वर, पद : 04
पायलट : 08 (महिला : 02)
योग्यता (सभी पद)
– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी विषय में इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त हो।
– एटीसी पद के लिए : दसवीं और बारहवीं में 60 फीसदी अंकों का होना भी जरूरी है। इसके अलावा 12वीं में अंग्रेजी विषय में 60 फीसदी होने चाहिए।
– सूचना : इंजीनियरिंग की अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
– वैध कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) धारक भी पायलट पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा (पद के अनुसार)
एटीसी : आवेदक का जन्म 02 जुलाई 1993 और 01 जुलाई के बीच में होना चाहिए।
ऑर्ब्जवर और पायलट : आवेदक का जन्म 02 जुलाई 1994 और 01 जुलाई 1999 के बीच में होना चाहिए।
सीपीएलधारक : आवेदक का जन्म 02 जुलाई 1993 और 01 जुलाई 1999 के बीच हुआ हो।
सूचना : आयु की गणना में दोनों तारीखें भी शामिल होंगी।
न्यूनतम शारीरिक मापदंड (पद के अनुसार)
पायलट/ऑर्ब्जवर के लिए
– कद (पुरुष/ महिला) : 162.5 सेंटीमीटर
– वजन (पुरुष/ महिला) : उम्र और कद के सही अनुपात में।
एटीसी के लिए
– कद (पुरुष) : 157 सेंटीमीटर
– कद (महिला) : 152 सेंटीमीटर
– वजन : उम्र और कद के सही अनुपात में।
दृष्टि क्षमता (पुरुष/ महिला): दूर दृष्टि क्षमता 6/6 और 6/9 हो। यह क्षमता चश्मे के साथ 6/6 और 6/6 हो।
टैटू : शरीर के किसी भी हिस्से पर स्थायी टैटू मान्य नहीं होगा। हालांकि कोहनी से लेकर हथेली के बीच अंदर की ओर तथा हथेली के पीछे बने टैटू कुछ मामलों में स्वीकार्य होंगे।
वेतनमान
सब लेफ्टिनेंट के पद पर सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन व भत्ते मिलेंगे।
तरक्की का क्रम
पद वेतनमान (रु. में) मिलिट्री सर्विस पे
सब लेफ्टिनेंट 56,100 से 110700 15500
लेफ्टिनेंट 61,300 से 120900 15500
लेफ्टिनेंट कमांडर 69400 से 136900 15500
कमांडर 121200 से 212400 15500
बीमा : पायलट/ऑर्ब्जवर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 82 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा। एटीसी के लिए 75 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा।
जरूरी सूचनाएं
– न्यूनतम 60 फीसदी अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी ही उपरोक्त पदों के लिए आवेदन योग्य होंगे।
– अभ्यर्थी एक से अधिक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अलग-अलग आवेदनपत्र भरने की आवश्यकता नहीं हैं। आवेदनपत्र में वरीयता देनी होगी।
– यदि आवेदन एक से ज्यादा बार आवेदन करता है तो उसका उम्मीदवारी खारिज कर दी जाएगी।
– चयनित उम्मीदवारों को 12 साल की शॉर्ट कमिशन प्रदान की जाएगी, जिसे दो साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है।
– चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी।
– ट्रेनिंग के दौरान अभ्यर्थियों को न तो शादी करने की अनुमति नहीं होगी और न ही अपने माता-पिता या अभिभावक के साथ रहने की। यदि कोई ऐसा करता है तो उसे ट्रेनिंग छोड़नी होगी।
– पायलट/ऑर्ब्जवर के लिए शॉर्ट कमिशन 14 साल का होगा, इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
– एटीसी के लिए चयनित उम्मीदवारों को 10 साल की शॉर्ट कमिशन प्रदान की जाएगी, जिसे चार साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है।
चयन प्रक्रिया
– आवेदन फॉर्म में दर्ज की गई शैक्षणिक योग्यता और अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इन अभ्यर्थियों को सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
– इंटरव्यू दो चरणों में होगा, जो पांच दिन तक चलेगा। पहला चरण एक दिन का होगा। इसमें इंटेलिजेंस टेस्ट, पिक्चर परसेप्शन और ग्रुप डिस्कशन टेस्ट शामिल होगा। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी ही दूसरे चरण के लिए योग्य माने जाएंगे।
– दूसरे चरण में साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टेस्टिंग और इंटरव्यू देना होगा। यह चार दिन तक चलेगा।
फिर दूसरे चरण में सफल अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच होगी। पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद ही अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए नियुक्त किया जाएगा।
– पायलट/ऑर्ब्जवर पद के लिए उम्मीदवारों को पायलट एप्टीट्यूड बैटरी टेस्ट भी देना होगा।
यहां होगा इंटरव्यू (पद के अनुसार)
– पायलट/ऑर्ब्जवर : बेंगलुरु
– एटीसी : बेंगलुरु, भोपाल, कोयम्बटूर और विशाखापट्टनम
प्रशिक्षण कार्यक्रम
ट्रेनिंग की शुरुआत जून 2018 में केरल के एझिमला में स्थित इंडियन नेवल एकेडमी (आईएनए) में होगी। अभ्यर्थियों को सब लेफ्टिनेंट की रैंक पर एक अधिकारी के रूप में शामिल किया जाएगा।
– पायलट : नेवल एकेडमी में 22 हफ्ते का नेवल ओरिएंटेशन कोर्स पूरा करना होगा। इसे पूरा करने के बाद स्टेज-1 और स्टेज-2 की फ्लाइंग ट्रेनिंग एयरफोर्स/नेवी की यूनिटों में दी जाएगी। प्रशिक्षण पूरा करने बाद सफल अभ्यर्थियों को ‘विंग’ की उपाधि प्रदान की जाएगी।
– ऑब्जर्वर : नेवल एकेडमी में 22 हफ्ते की नेवल ओरिएंटेशन कोर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसे पूरा करने के बाद ऑर्ब्जवर स्कूल में एसएलटी (एक्स) टेक का कोर्स पूरा करना होगा। प्रशिक्षण पूरा करने बाद ‘ऑर्ब्जवर विंग’ की उपाधि मिलेगी।
– एटीसी : नेवल एकेडमी में 22 हफ्ते का नेवल ओरिएंटेशन कोर्स पूरा करना होगा। इसे पूरा करने के बाद एयरफोर्स एकेडमी और नेवी की विभिन्न यूनिटों में प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया
– वेबसाइट (www.joinindiannavy.gov.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दिए गए ‘करंट इवेंट्स’ लिंक पर क्लिक करें। अब ‘व्यू मोर’ लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां ‘26/08/2017 एसएससी (एसएससी (पायलट…. एटीसी)-07/2018’ लिंक पर क्लिक करें।
– अब उपलब्ध वेबपेज पर मौजूद ‘ऑफिसर एंट्री- एसएससी (एसएससी (पायलट…. एटीसी)-07/2018’ शीर्षक के अंतर्गत ‘क्लिक हियर’ फॉर एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
– इसके बाद इसी वेबपेज पर मौजूद ‘क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन’ लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने से नया पेज खुल जाएगा। यहां बाईं ओर ‘क्रिएट एन अकाउंट’ के नीचे दिए रजिस्टर बटन पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारियों जैसे नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्टर्ड कर लें।
– अब आपने अपना जो ईमेल पता रजिस्टर्ड किया है, उस पर जाकर नेवी द्वारा भेजे लिंक को क्लिक कर अपना ईमेल वेरिफाई कर दें।
– अब वापस वेबसाइट पर जाकर ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें। यहां करंट आप्चुर्निटी में ऑफिसर विकल्प पर क्लिक करें।
– ऐसा करने से पद से संबंधित लिंक दिखेगा। उसके आगे व्यू डिटेल लिंक पर क्लिक करें। इससे पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
– इसके बाद ‘अप्लाई नाउ’ बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने से आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जो आठ चरणों में होगा। प्रत्येक चरण में मांगी गई जानकारियों को सावधानी पूर्वक दर्ज करें और सेव एंड नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करते रहें।
– छठे चरण में बीई/बीटेक की मार्कशीट (सभी सेमेस्टर), दसवीं कक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट, डोमिसाइल, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और आधार कार्ड की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
– फोटो, हस्ताक्षर और आधार कार्ड का साइज 100 केवी से ज्यादा न हो। वहीं, मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और डोमिसाइल का साइज 1 एमबी से ज्यादा न हो।
– पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को अंत में ‘सब्मिट’ करें। फिर ऑटोजेनरेटेड फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर इसे संभाल कर रख लें।
खास तारीखें
– ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 16 सितंबर 2017
– एसएसबी इंटरव्यू का आयोजन होगा : दिसंबर 2017 से मार्च 2018 के मध्य।
अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.joinindiannavy.gov.in