अगर आप भी चाहते है लगातार हो धन की वर्षा तो आज करे मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप

अक्सर सुनने में आता है कि अमुक व्यक्ति बड़ा मेहनती है लेकिन धन के लिए परेशान रहता है। धन संबंधी परेशानी किसी को भी कभी भी हो सकती है। लेकिन अगर धन लक्ष्मी को प्रसन्न किया जाए तो धन-द्रव्य की सभी परेशानियां दूर की जा सकती हैं।

अगर आप भी चाहते है लगातार हो धन की वर्षा तो आज करे मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप  -धन लक्ष्मी की उपासना के लिए सच्चे भाव से उनका स्मरण कर सुबह-शाम महालक्ष्मी की प्रतिमा या तस्वीर पर कुंमकुंम, अक्षत, गंध, फूल चढ़ाकर और अगरबत्ती लगाकर आस्था और पवित्र भाव से करें। ध्यान रहे धन लक्ष्मी की पूजा करने वाले किसी भी हाल में स्त्री का अनादर नहीं करें। 

-धन लक्ष्मी का यह मंत्र धन और वैभव की सारी कामनाओं को पूरा करने वाला माना गया है, लक्ष्मी उपासना के लिए हो सके तो सादे-स्वच्छ श्वेत वस्त्र पहनें। इस उपासना के पूर्व पवित्रता का विशेष ध्यान रखें –

क्षीरदायै धनदायै बुद्धिदायै नमो नम:। 
यशोदायै कीर्तिदायै धर्मदायै नमो नम:।।

-धन लक्ष्मी को सफेद पदार्थ जैसे चावल से बनी खीर और यथासंभव दूध से बने पकवानों का भोग लगाएं। 

-गृह लक्ष्मी, माता या घर की सबसे बड़ी स्त्री को भी आदर देते हुए सर्वप्रथम उसे ही प्रसाद ग्रहण कराएं तत्पश्चात स्वयं ग्रहण करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button