नौकरी के फर्जी मैसेज भेजकर बेरोजगारों को चूना लगा रहे ठग, ऐसे करे बचाव
साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए रोज नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। सोशल साइट्स, ईमेल आदि पर नौकरी के फर्जी मैसेज भेजकर बेरोजगारों को चूना लगाया जा रहा है। नौकरी के फर्जी आफर्स से युवाओं को सावधान करने के लिए जिले का साइबर क्राइम सेल जागरूकता अभियान चला रहा है।
अक्सर लोगों के मोबाइल पर नौकरी के आफर के मैसेज आते रहते हैं। जिसमें किसी दिए गए लिंक पर आवेदन करने के लिए कहा जाता है। हाईस्कूल, इंटर पास युवाओं को भी अच्छी तनख्वाह देने के आफर दिए जाते हैं। बेरोजगार युवा नौकरी की लालच में आए दिन साइबर अपराधियों द्वारा ठगे जाते हैं। नौकरी तो मिलती नहीं, उल्टे घर के पैसे भी चले जाते हैं। जिले के साइबर सेल प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि युवाओं को नौकरी के फर्जी आफर्स से सावधान रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि ई-मेल की उत्पत्ति का सत्यापन किए बिना स्पैम मेल का जवाब नहीं देना चाहिए। हमेशा व्यक्तिगत साक्षात्कार को वरीयता देनी चाहिए। घोटालेबाज फोन पर भी साक्षात्कार आयोजित करते हैं। जो अक्सर नकली और जोखिम भरा होता है। अगर किसी नौकरी के लिए पहले पैसे जमा करने के लिए कहा जाए तो ऐसी नौकरी की पेशकश से बचना चाहिए। उन्होंने बताया कि नौकरी की पेशकश के फर्जी मेल में आमतौर पर वर्तनी की अशुद्धियां और व्याकरण संबंधी त्रुटियां होती हैं। इसलिए जांच परखकर ही नौकरी के लिए आनलाइन आवेदन करना चाहिए।