गले में रहती है खराश तो जरुर पढ़ें ये खबर नहीं तो हो जायेंगे इस खतरनाक बीमारी का शिकार

आजकल खराब खान पान और दिनचर्या के चलते इंसान को बहुत से रोग होने का खतरा बना रहता है. इन्ही में से एक रोग है टांसिल, ये बीमारी गले में अपना घर बना लेती है. अगर लम्बे समय तक मनुष्य के गले में दर्द, खराश और भारीपन रहता है तो टांसिल होने का ज्यादा खतरा रहता. हर इंसान के गले में एक ग्रंथि या मांस की गाँठ होती है, जिसपर जब कोई बाहरी पदार्थ संक्रमण करे तो गले में एक सूजन या जख्म बन जाता है. इसी सूजन को टांसिल के नाम से जाना जाता है. आपको हम बता दें कि टांसिल बहुत ही कष्टदायक रोग है जिससे इंसान के गले में दर्द की समस्या रहती है. विज्ञानिक भाषा में इसे “टॉन्सिलाइटिस ” नाम से जाना जाता है. आज हम आपको टोंसिल के लक्षण और उसके इलाज़ के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं.
टांसिल के लक्ष्ण
- टांसिल के रोगी को अक्सर सुखी बलगम आती है.
- शरीर का तापमान उच्च स्तर पर बना रहता है.
- बुखार के साथ साथ कपकपी भी महसूस होती है.
- रोगी के मुंह से दुर्गन्ध आती है.
- गले में खराश और दर्द रहना
भूलकर भी घर के मंदिर में न रखें ये सामान, नहीं तो आएँगी नकरात्मक ऊर्जा
अपनाएं ये आसान उपाय
- गुनगुना पानी टांसिल के लिए रामबाण इलाज़ है. गुनगुना पानी गले की सूजन में आराम दिलाता है. दिन में दो से तीन बार गुनगुने पानी से गरारे करेंगे तो आपको गले के दर्द और सूजन में आराम मिलेगा.
- तुलसी और अदरक की चाय भी टांसिल ठीक करने में लाभदायक साबित हो सकती है. इसके लिए आप तुलसी के पत्ते और काली मिर्च के साथ अदरक को पानी में उबाल कर काढ़ा बनाकर पी ले. काली मिर्च एक एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट आयुर्वेदिक औषधि है जो हमारे गले के दर्द एवं टांसिल में हमें आराम पहुंचाती है.
- गुनगुने पानी में हल्दी ,काला नमक और काली मिर्च मिलाकर इसे उबाल कर गरारे कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको दर्द में काफी आराम मिलेगा.