लहंगे में छिपाना है पेट तो ये ट्रिक्स अपनाएं, लुक दिखेगा गजब का!
लहंगा एक ऐसा भारतीय परिधान है, जिसे महिलाएं हर मौके पर पहनना पसंद करती हैं। ये न सिर्फ शादी-विवाह बल्कि पूजा-पाठ में भी पहना जाता है। इसे पहनकर लुक काफी खूबसूरत लगता है। खास बात ये है कि जिस तरह से साड़ी पहनने में ज्यादातर महिलाओं को परेशानी आती है, लहंगा पहनना उनके लिए उतना ही सरल होता है। लहंगे को कैरी करना आसान होता है।
बहुत सी महिलाएं लहंगा पहनने से सिर्फ इसलिए कतराती हैं, क्योंकि उन्हें पेट दिखाना पसंद नहीं होता। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके आप बिना पेट दिखाए भी लहंगा कैरी कर सकती हैं। इन ट्रिक्स को कैरी करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अब जब सर्दी के मौसम में शादियों का सीजन भी शुरू हो गया है तो ये ट्रिक्स पेट कवर करके आपको ठंड से बचाने का काम भी करेंगी। ऐसे में आप बिना सोचे इन तरीकों को अपनाकर लहंगा कैरी करें।
हाई-वेस्टेड लहंगा चुनें
यदि आपको लहंगे में पेट दिखाना पसंद नहीं है तो अपने लिए हमेशा हाई वेस्टेड लहंगा ही चुनें। हाई-वेस्ट लहंगा पहनने से पेट का हिस्सा कवर हो जाता है।इससे आपकी बॉडी का शेप लंबा और स्लिम लगता है।
बेल्ट लगाएं
लहंगे में अपना पेट छिपाने के लिए हमेशा लहंगे के साथ कढ़ाई वाली बेल्ट पहनें। आप चाहें तो लहंगे के साथ ही ऐसी बेल्ट तैयार कर लें। इसे बनवाना काफी आसान रहता है। जब बेल्ट मैचिंग की होगी, तो आपका लुक और प्यारा दिखेगा।
पेपलम स्टाइल ब्लाउज
ये एक ऐसा ब्लाउज टाइप है, जो आपके पेट को ठीक तरीके से कवर कर देता है। यह स्टाइलिश भी लगता है और आपको आराम भी देता है।
दुपट्टे को सही से ड्रेप करें
यदि आप पेट दिखाना नहीं चाहती हैं तो लहंगे के दुपट्टे को सही तरह से ड्रेप करें। चाहें तो इसे साड़ी के पल्लु की तरह घुमा कर अटैच कर सकती हैं। इसके अलावा आप इसे क्रॉस करके ड्रेप कर सकती हैं, ताकि पेट का हिस्सा छिप जाए।