आपके पास है एंड्रॉयड फोन तो ये पांच एप्स होने ही चाहिए

आज अधिकतर काम घर बैठे हो रहे हैं। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी डिजिटल तरीके से हो जा रहा है। बिजली बिल भरने से लेकर यात्रा की टिकट बुक करने तक और ऑनलाइन पेमेंट से लेकर जरूरी न्यूज अपडेट जानने तक सभी काम हम मोबाइल की मदद से कर लेते हैं। कुछ सरकारी एप्स ऐसे हैं जो हर समय आपकी मदद कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि ये सरकारी एप्स केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको सबसे जरूरी पांच सरकारी मोबाइल एप के बारे में बताएंगे, जो कि आपके बहुत काम आएंगे।

M Aadhaar
लोगों के लिए यूआईडीएआई का एम-आधार एप बहुत काम का है, क्योंकि लोगों को इसमें कई सारी सुविधाएं मिलेंगी। लोग इस एप में आधार कार्ड को डिजिटल फॉर्मेट में रख सकते हैं। साथ ही लोग अपनी बायोमेट्रिक जानकारी को भी सुरक्षित रख सकेंगे। वहीं, इस एप का साइज 45 एमबी है। जरूरत पड़ने पर आप इस एप के जरिए भी आधार कार्ड दिखा सकते हैं।

My Gov
सरकार का यह एप बेहद खास है, क्योंकि लोग इस प्लेटफॉर्म के जरिए विभागों और मंत्रालयों को सुझाव दे सकेंगे। वहीं, यह एप गूगल प्ले और एप स्टोर पर उपलब्ध है। अगर आपके पास किसी योजना को लेकर कोई सुझाव या आइडिया है तो आप सरकार को दे सकते हैं।

mPARIWAHAN
इससे यूजर्स ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी बना सकते हैं। इस पर मौजूद डिजिटल कॉपी को कानूनी मान्यता है, लेकिन ध्यान रहे अगर ट्रैफिक रूल्स तोड़ा है तो डीएल या आरसी में से किसी एक की हार्ड कॉपी का साथ में होना जरूरी है। एप से सेकंड हैंड गाड़ी की डिटेल्स भी जांची जा सकती है

UMANG
यूजर्स इस एप के जरिए सभी सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। यूजर्स को इस एप में एंप्लॉइज प्रॉविडेंट फंड (EPF), पैन, आधार, डिजिलॉकर, गैस बुकिंग, मोबाइल बिल पेमेंट और बिजली बिल पेमेंट आदि सेवाएं मिलेंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस एप को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फर्मेशन टेक्नॉलाजी और नैशनल ई-गवर्नेंस डिविजन ने साथ मिलकर तैयार किया है।

DigiLocker
डिजिलॉकर एप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। इस एप की साइज 7.2 एमबी है। लोग इस एप में जरूरी दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड को डिजिटल फॉर्मेट में रख सकते हैं। इसमें आप अपने कॉलेज के सर्टिफिकेट भी सेव करके रख सकते हैं। इससे लोगों को हमेशा अपने साथ दस्तावेजों की हार्ड कॉपी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Back to top button