अगर आप महंगे सीरम को नहीं खरीद पाती, तो घर में ही तैयार कर लें DIY सीरम-

सीरम इन दिनों स्किन केयर के लिए काफी जरूरी हो गया है। सेमी लिक्विड फॉर्म वाला सीरम एक तरह का मॉइश्चराइजर ही है। जो मॉइश्चराइजर के गुणों से ज्यादा है। सेमी लिक्विड क्वांटिटी की वजह से ये स्किन पर ज्यादा तेजी से अब्जॉर्ब होता है। और स्किन को सॉफ्ट, स्मूद और यंग बनाने में हेल्प करता है। सीरम से चेहरे के दाग-धब्बे भी साफ होते हैं और चेहरे पर दिख रहे बड़े पोर्स भी छोटे होना शुरू हो जाते हैं। अक्सर मार्केट में अच्छे ब्रांड के सीरम इतने मंहगे मिलते हैं कि इन्हें खरीदने से पहले सोचना पड़ता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है लेकिन स्किन केयर के लिए आप सीरम पर पैसे खर्च करती हैं। तो इस बार घर में बनाएं ये DIY फेस सीरम। जो स्किन को यूथफुल और बेदाग बनाने में हेल्प करेंगे।

सीरम बनाने के लिए सामग्री
सीरम बनाने के लिए बस तीन चीजों की जरूरत है। 
एलोवेरा जेल
विटामिन ई कैप्सूल या विटामिन ई तेल
गुलाब जल


सीरम बनाने का तरीका
सबसे पहले एक साफ कांच या प्लास्टिक की बोतल लें। अब नेचुरल एलोवेरा जेल दो चम्मच लें। इसमे दो कैप्सूल विटामिन ई की डालें। या फिर विटामिन ई तेल एक चम्मच मिक्स करें। साथ में दो चम्मच गुलाब जल को इस मिक्सचर में मिला लें। अगर स्किन ड्राई है तो इसमे आधा चम्मच ग्लिसरीन भी मिला सकती हैं। 

करें इतने दिन स्टोर
इस सीरम को फ्रिज में स्टोर करें और करीब 10-12 दिन तक चलाएं। इसे बहुत ज्यादा मात्रा में ना बनाएं। कम क्वांटिटी में बनाकर रखें।

कैसे लगाएं सीरम
चेहरे को फेसवॉश से क्लीन करने के बाद सुबह या रात के वक्त फेस सीरम को अप्लाई करें। रोजाना इस सीरम को लगाने पर कुछ ही दिनों में स्किन पर रिजल्ट दिखने लगेगा।

Back to top button