दुबलेपन से हैं परेशान तो खाएं ये काली चीज, रातों रात हो जायेंगे मोटे

अगर कॉलेज या दफ्तर में आपके दोस्त आपको हैंगर कहकर चिढ़ाते हैं,महंगे से महंगा कपड़ा भी अपके दुबलेपन की वजह से आप पर फबता नहीं है तो निराश होने की जरूरत नहीं है। किचन में रखी यह काली जादुई चीज रातों रात आपकी मदद कर सकती है।

एक रिसर्च के अनुसार काली मिर्च का नियमित सेवन करने से एक सीमित स्तर तक वजन बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए आप काली मिर्च की चाय पी सकते हैं। काली मिर्च का इस्तेमाल सब्जी में मसाले के तौर पर,सलाद में स्वाद बढ़ाने के लिए या फिर काली मिर्च के लड्डू बनाकर किया जा सकता है। ऐसा करने से आपको अपना वजन बढ़ाने में लाभ मिलेगा।
काली मिर्च न सिर्फ वजन बढ़ाने में मदद करती है बल्कि व्यक्ति को सर्दी और जुकाम जैसी समस्याओं से भी दूर रखती है। इसके नियमित सेवन से खांसी में भी आराम मिलता है। ज्यादा सर्दी लग जाने पर काली मिर्च और लहसुन को मिलाकर खाएं, तुंरत राहत मिलेगी।