अगर आप भी हैं बेरोजगार हैं तो यह कोर्स दिलाएगा रोजगार, लाखों का लोन देगी सरकार

रोजगार की कमी के बीच आप वेब डेवलपर बनकर लाखों रुपये कमा सकते हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्मॉल बिजनेस डेवलपमेंट (निसबड) से प्रशिक्षण प्राप्त कर आप खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
खास बात यह है कि इस काम के लिए आपको सरकार 4.50 लाख रुपये तक का लोन भी उपलब्ध कराएगी। सूचना प्रौद्योगिकी के इस दौर में वेबसाइट की डिमांड काफी है। ऐसे में वेब डिजाइनर की जरूरत भी बढ़ गई है।
आप भी यह काम सीखकर लाखों रुपये कमा सकते हैं। केंद्र सरकार वेब डेवलपर को 90 प्रतिशत तक लोन देती है। केवल दस प्रतिशत पैसा खुद देना होगा। अगर आपको वेबसाइट डिजाइन करना नहीं आता तो भी परेशान न हो।
केंद्र सरकार वेब डिजाइनिंग का प्रशिक्षण भी उपलब्ध करा रही है। इतना ही नहीं, सरकार लोन के साथ-साथ आपको सब्सिडी भी देती है। शहरी क्षेत्र में 15 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 25 प्रतिशत तक लोन पर सब्सिडी मिलती है। आप वेब डिजाइनिंग सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको लगभग 5.50 लाख रुपए का निवेश करना होगा। इसमें से 90 प्रतिशत यानी करीब 4.90 लाख रुपये लोन मिल जाएगा।