अगर आप भी चाय लवर हैं, तो आपके लिए आपकी पसंदीदा ड्रिंक से जुड़ी दिलचस्प ख़बर लाए हैं..
भारत एक ऐसा देश है, जहां अगर किसी से चाय का पूछा जाए तो वो शायद ही न बोले। यहां ज़्यादातर लोग चाय के बिना अपने दिन की शुरुआत की कल्पना भी नहीं कर सकते। घर आए महमान को तो चाय पिलाई ही जाती है, साथ ही लोग ऑफिस में, ब्रेक में दोस्तों के साथ, घर आकर शाम की चाय यानी दिन में चाय के कई कप पी जाते हैं। मतलब चाय के बिना हमारा दिन पूरा नहीं हो सकता। अगर आप भी चाय लवर हैं, तो आपके लिए आपकी पसंदीदा ड्रिंक से जुड़ी दिलचस्प ख़बर लाए हैं।यूके यानी यूनाइटेड किंगडम में चाय की एक मशहूर चेन ने ड्राइव-थ्रू रेस्टॉरेंट खोला है। जी हां, ड्राइव-थ्रू का नाम सुनते ही हमारे ज़हन में केएफसी, मेक-डॉनल्ड्स या फिर स्टारबक्स के ड्राइव-थ्रू आते हैं, लेकिन पहली बार एक चाय के कैफे का ड्राइव-थ्रू भी खोला गया है। भारत में विदेशी फूड चैन्स के ड्राइव-थ्रू काफी पॉपुलर हैं, लेकिन अब विदेश में भी भारतीय खाने के ड्राइव-थ्रू खोले जा रहे हैं। भले ही इस वक्त ये यूके में है, लेकिन भारत में भी जल्दी यह ट्रेंड आ सकता है। देश की पॉपुलर स्ट्रीट फूड रेस्टॉरेंट चेन ने अपना पहला ड्राइव-थ्रू यूके में खोला है, जिससे पता चलता है कि भारतीय खाना विदेश में किस तेज़ी से पॉपुलर हो रहा है। इस रेस्टॉरेंट की चेन का नाम है- Chaiiwala। यह एक मशहूर चेन है, जिन्होंने साल 1920 में दिल्ली से शुरुआत की थी और फिर बाद में यूके में भारतीय स्ट्रीट फूड के आउटलेट्स खोले। Chaiiwala का ड्राइव-थ्रू यूके के शहर बोल्टन में है, जो मैनचेस्टर रोड पर है। ज़ाहिर है इस नई शुरुआत से भारतीय खाने को और ज़्यादा पॉपुलैरिटी मिलेगी। साथ ही हम उम्मीद करते हैं कि भारत में भी इस तरह के ड्राइव-थ्रू की शुरुआत जल्द हो।