अगर ऐसा हुआ तो देश में ‘गांजा’ लीगल कर देंगे ये एक्टर, बस एक शर्त है

एक्टर-कॉमेडियन वरुण ठाकुर चाहते हैं कि भारत में ‘गांजा’ वैध कर दिया जाए। इसके अलावा वरुण ने ऋतिक-कंगना विवाद, फेमिनिज्म जैसे कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी। मगर उनका अंदाज बेहद दिलचस्प था।

बॉलीवुड में ‘नारीवाद’ या ‘फेमिनिज्म’ पर आए उबाल को भी वरुण ने आड़े हाथों लिया। बकौल वरुण, यह ‘छद्म नारीवाद’ है। नारीवाद का अर्थ पुरुष-महिला के बीच समान अधिकार है। यह सिर्फ एक अहसास है जो अब पुरुषों को करने की आवश्यकता है।
अमेजॉन एक्सक्लूजिव के ‘शैतान हवेली’ में नजर आने वाले वरुण ऋतिक-कंगना केस से भी पूरी तरह परेशान हो चुके हैं। वरुण के मुताबिक अगर उनका बस चले तो वो दोनों के सारे ईमेल डिलीट कर देंगे ताकि अब इस मामले में आगे कोई विवाद खड़ा न हो।