शादी की पहली सालगिरह है तो ऐसे हों तैयार
शादी करके जब लड़की किसी और के घर जाती है तो उसके कई अरमान होते हैं। अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए वो काफी कोशिश भी करती हैं। इसके लिए अपने रहन-सहन से लेकर पहनावे तक में बदलाव कर देती हैं। शादी के बाद के पहले कुछ साल कपल्स के लिए बेहद खास होते हैं। इन्हीं सालों की यादें जिंदगीभर उनके दिमाग में बसी रहती हैं। यही वजह है कि हर कपल अपनी शादी की सालगिरह को खूब अच्छे से मनाता है।
शादी की सालगिरह के लिए लड़कियां तो काफी तैयारी भी करती हैं। खासतौर पर यदि ये आपकी शादी की पहली सालगिरह हो, तब तो इसे खास बनाना और भी जरूरी हो जाता है। इस दिन खास तरह से तैयार होना भी जरूरी हो जाता है। यहां हम आपको पहली सालगिरह के लिए सही से तैयार होने के टिप्स देने जा रहे हैं।
साड़ी पहनें
यदि आपने अपनी सालगिरह के दिन घर पर पूजा रखी है तो इस दौरान साड़ी पहनें। अगर आपके पास कोई ऐसी साड़ी है, जिसे आपके पति ने आपको तोहफे में दिया हो तो सालगिरह के दिन उसे ही पहनें। अगर ऐसी कोई साड़ी नहीं है तो ऐसी साड़ी पहनें जिसे पहनकर आपके पति हमेशा आपकी तारीफ करते हैं। इसमें उनके पसंदीदा रंग का खास ध्यान रखें, ताकि वो इसे देखकर खुश हो जाएं।
डिनर डेट नाइट के लिए ये विकल्प
यदि आप शादी की सालगिरह पर अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर जा रही हैं, या डिनर डेट पर जा रही हैं तो वेस्टर्न ड्रेस का चयन करें। वेस्टर्न ड्रेस में आप जींस-टॉप के साथ-साथ क्यूट दिखने के लिए ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं। चाहें तो बॉडीकॉन गाउन पहनें। बॉडीकॉन गाउन देखने में काफी ग्लैमरस लुक देता है।
खुद को ग्रूम करें
शादी की सालगिरह से पहने ही खुद को अच्छी तरह से तैयार करें। इसके लिए बाल, मेकअप और स्किन केयर के लिए थोड़ी तैयारी करें। अच्छा सा हेयर कट लें और फेशियल करवा के अपनी त्वचा को दमकाएं।
सही आभूषण का चयन करें
चाहे आप एथनिक वियर पहन रहीं हों या फिर वेस्टर्न, हर आउटफिट के साथ ऐसे आभूषण अवश्य पहनें जो आपके पति ने आपको तोहफे में दिए हों। जैसे कि अंगूठी या फिर गले का चेन पेंडेंट। ज्यादा हैवी ज्वेलरी नहीं पहनें, वो ओवर दिखाई दे सकती है।
परफ्यूम का सही इस्तेमाल करें
पूरी तरह से तैयार होने के बाद अच्छे परफ्यूम का इस्तेमाल अवश्य करें। अच्छी खुशबू आपके व्यक्तित्व को और खास बना देती है। ऐसे में सालगिरह के लिए तैयार होते वक्त एक अच्छा परफ्यूम चुनें।
हल्का हो मेकअप
किसी भी लड़के को हैवी मेकअप पसंद नहीं आता है। ऐसे में अपनी सालगिरह पर आप हल्का मेकअप ही करें। हल्का मेकअप न सिर्फ देखने में अच्छा लगता है। बल्कि साथ ही में ये आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम भी करता है।