अगर समुद्र किनारे दिखे ऐसा नजारा, तो तुरंत भागे पानी से बाहर, आने वाले बड़े खतरे का है इशारा…

हम में से कई लोग समुद्र के किनारे छुट्टियां मनाना पसंद करते हैं. समुद्र की लहरों के बीच रिलैक्स होना किसे पसंद नहीं है. भारत में तो हर साल कई लोग समुद्री किनारों पर वेकेशन मनाने जाते हैं. अगर आप भी सी पर्सन है तो ये वीडियो आपके लिए है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया. इसमें समुद्र किनारे लहरों के साथ उछलते-कूदते मछलियों के एक झुंड को देखा गया. साथ में जानकारी दी गई कि अगर वो ऐसा कुछ बीच पर देखते हैं तो उन्हें सतर्क हो जाना चाहिए.
समुद्र की लहरों के बीच मस्ती करना किसे पसंद नहीं आता. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आप लहरों के बीच मस्ती कर रहे हैं और अचानक मछलियों का एक झुंड आप पर अटैक कर देता है. ये मछलियां छोटी होती हैं. लेकिन किनारे पर आकर ये उछलने लगती हैं. लोगों को लगता है कि उनपर छोटी मछलियों ने अटैक कर दिया है. लेकिन असल में ये बड़े खतरे का संकेत होता है.
तुरंत भागे पानी से बाहर
अगर कभी आपके साथ ऐसा होता है तो आपको तुरंत एक्शन लेने की जरुरत है. अगर आप समुद्र में मस्ती कर रहे हैं और इस तरह की छोटी मछलियां किनारे पर उछलती नजर आए, तो सबसे पहले आपको पानी से बाहर निकलना चाहिए. जितनी जल्दी हो सके आप पानी से दूर चले जाइये. ऐसा नहीं है कि आपके ऊपर इन मछलियों ने अटैक किया है. दरअसल, ये मछलियां भी अपनी जान बचाने की कोशिश में लगी रहती हैं. इनके पीछे पड़े हो सकते हैं खतरनाक शार्क.
हेलीकॉप्टर से दिखा ऐसा नजारा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया. इसमें कुछ लोगों के ऊपर कूदती मछलियां नजर आई. लेकिन जब इसके पीछे के कारण को दिखाया गया, तो लोगों के होश उड़ गए. दरअसल, छोटी मछलियों के झुंड को खाने के लिए जब शार्क आते हैं तब ये इसी तरह किनारे पर उछलती हैं. यानी अगर आपने इन मछलियों को किनारे पर देखा है तो इसका मतलब है कि आपके आसपास शार्क भी है. यानी अब आपको तुरंत पानी से बाहर भागना चाहिए.