संता स्कूल क्यों नहीं जाता, इसका जवाब सुनकर चौंक जाएंगे आप

हंसने से हमने दुख और तकलीफों को भूल जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप अपने दिन का थोड़ा समय निकालकर, अपने दोस्तों या परिवार के साथ मस्ती-मजाक करें और खुलकर हंसे। हंसने-हंसाने के कार्यक्रम में जोक्स आपकी मदद कर सकते हैं। पढ़िए आज के हमारे खास चुटकुले।

टीचर- इस मुहावरे को वाक्य में प्रयोग करके बताओ “मुंह में पानी आना”

संता- जैसे ही मैंने नल की टोंटी से मुंह लगाकर नल चालू किया- “मेरे मुंह में पानी आ गया”

टीचर- गेट आउट।

संता- तू स्कूल क्यों नहीं जाता?

बंता- कई बार गया, वो वापिस भगा देते हैं।

संता- क्यों?

बंता- कहते हैं भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में।

टीचर- मैं जो पूछूं उसका जवाब फटाफट देना

पिल्लू- जी सर

टीचर- भारत की राजधानी बताओ?

पिल्लू- फटाफट

टीचर ने पिल्लू को जमकर पीटा।

Back to top button