आम लिए खड़ी थी लड़की, काटकर दिखाया, तो नहीं निकला बीज, रंग देख लोगों के मुंह में आया पानी!

वैसे तो हमें प्रकृति ने तमाम तरह के फल दिए हैं. हर किसी की अपनी खासियत और अलग-अलग स्वाद होता है. किसी में जूस ज्यादा होता है तो किसी में पल्प. कुछ तोड़कर खाने पड़ते हैं तो कुछ इतने सॉफ्ट होते हैं कि मुंह में घुल जाएं. हालांकि इन सबमें एक फल ऐसा भी है, जो शायद ही किसी को नापसंद होगा और वो है – आम.
गर्मियों का मौसम आते ही आपको बाज़ारों में तरह-तरह के आम दिखाई देने लगते हैं. कुछ छोटे तो कुछ काफी बड़े होते हैं. इनके भी स्वाद में फर्क होता है, यही वजह है कि हर किसी का अपना पसंदीदा आम होता है. यूं तो भारत में भी आमों की वरायटी कम नहीं है लेकिन विदेशों में भी आमों की अलग-अलग प्रजातियां मौजूद हैं. ऐसी ही आम की एक अनोखी प्रजाति सोशल मीडिया पर लोगों का मन ललचा रही है.
बिना बीज का है ये आम
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहाड़ों पर एक लड़की बहुत सारे सुंदर-सुंदर आमों की टोकरी लिए हुए खड़ी है. इसमें से एक आम को अपने हाथ से उठाती है और उसे काटकर दिखाने लगती है. आप हैरान रह जाएंगे कि इस आम में कोई गुठली नहीं नहीं निकलती बल्कि पीले रंग का जूसी पल्प दिखाई देता है. वो इसे स्कूप आउट करके जब दिखाती है तो मैंगो लवर्स के मुंह में पानी आ गया.