बीमारी में देखने नहीं आए बच्चे, तो बुजुर्ग मां ने बदली वसीयत

जब बच्चे छोटे होते हैं, तब माता-पिता उनकी खूब सेवा करते हैं, प्यार करते हैं, उनकी देखभाल करते हैं, पर जब वही माता-पिता बूढ़े हो जाते हैं, तो बच्चे अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लेते हैं. पर मां-बाप हर परिस्थिति में उन्हें माफ कर देते हैं. हालांकि, ऐसे बच्चों को सबक सिखाना भी जरूरी है. ऐसा चीन की एक मां ने किया. इस मां ने जब देखा कि उसके बच्चे (China Woman Leaves Fortune for Pets) उसकी देखभाल नहीं कर सकते, तो उसने अपनी वसीयत ही बदल डाली और अपने पालतू जानवरों के नाम पूरी संपत्ति कर दी.

इसी साल जनवरी में एक खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया था. चीन के शंघाई (Shanghai, China) की रहने वाली लियु नाम की महिला ने अपनी 23 करोड़ रुपयों की संपत्ति अपने पालतू कुत्तों और बिल्लियों के नाम कर दी. उसने अपने बच्चों को फूटी कौड़ी भी नहीं दी. महिला ने कुछ सालों पहले एक संपत्ति बनाई थी, जिसमें उसने अपने 3 बच्चों के नाम रुपये और प्रॉपर्टी कर दी थी. हालांकि, इस साल उसने अपना मन बदल दिया और कुत्ते-बिल्लियों के नाम संपत्ति कर दी.

जानवरों के नाम कर दी संपत्ति
उसका कहना है कि जब वो हाल ही में बीमार थी, तो बच्चे उससे मिलने नहीं आए, न ही उसकी देखभाल की. वो उससे बात भी कम करते हैं. इस बात से वो नाराज हो गई थी. उन्होंने कहा कि जब वो मर जाएं, तब उनके सारी धन-दौलत उनके पालतू जानवरों की देखभाल में लगा दिए जाएं. एक लोकल जानवरों की क्लिनिक को संपत्ति की देखरेख के लिए नियुक्त किया गया है.

सोशल मीडिया पर शुरू हो गई चर्चा
लियु अपने सारे पैसे पालतू जानवरों के नाम करना चाहती थीं, मगर चीन में ये कानूनी नहीं है, उन्हें कोई ऐसा व्यक्ति नियुक्त करना ही था, जो संपत्ति का वारिस बन जाए और जानवरों की देखभाल करे. लोगों ने उन्हें सुझाव दिया कि वो एक ऐसे आदमी को नियुक्त करें, जिसपर वो विश्वास करती हैं. वो आदमी क्लिनिक को जानवरों की देखभाल करने में देखरेख करे. अधिकारियों ने महिला को सुझाव दिया कि अगर उसके बच्चों का एटिट्यूड बदल गया, तो वो अपनी संपत्ति को दोबारा उनके नाम कर सकती हैं. उनकी इस कहानी से वहां के सोशल मीडिया पर काफी चर्चा शुरू हो गई थी. कई लोगों ने कहा कि आखिर वो महिला कितनी ज्यादा दुखी रही होगी, जो उसने ऐसा फैसला लिया.

Back to top button