अगर नहीं है इंटरनेट तो इस आसान ट्रिक से चला सकते हैं फेसबुक

आजकल हर कोई पूरी तरह से अपने फोन पर निर्भर रहता है। ऐसे में अगर आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन ना हो तो फोन किसी काम का नहीं लगता है। इसके अलावा अगर आपको फोन में इंटरनेट का पैक खत्म हो जाता है या फिर जहां नेटवर्क प्रॉब्लम होती है उस समय आपकी मुश्किल और बढ़ जाती है। खासतौर पर फेसबुक पर कुछ अपडेट कर रहे हों और इंटरनेट चला जाए।

Facebook

यूथ के लिए हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना अब आदत बन गई है और फोन में इंटरनेट ना हो तो ना ही फेसबुक अपडेट कर सकते हैं ना ही उस पर कुछ शेयर किया जा सकता है। इसलिए हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना इंटरनेट के बिना फेसबुक पर कुछ भी अपडेट कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आप केवल एक नंबर डायल करके अपना  फेसबुक अपडेट कर सकते हैं।

अगर आपके फोन में इंटरनेट नहीं है तो आपको एक नंबर डायल करना होगा। इसके लिए आपको सिर्फ 1 रुपए खर्च करने होंगे।
मालूम हो Fonetwish फेसबुक के लिए USSD सेवा देती है। फेसबुक पर इंटरनेट अपडेट के लिए अपने फोन से 325# या फिर fbk# डायल करना होगा।

इसके बाद आपको फेसबुक आईडी और पासवर्ड डालना होगा।

फिर आपके पास एक मैसेज आएगा जैसे ही आप रिप्लाई करते हैं फेसबुक स्टेटस अपडेट हो जाएगा।

इसमें आप मैसेज के ही जरिए अपना फेसबुक स्टेटस अपडेट कर सकेंगे। इस तरीके से नोटिफिकेशन, स्टेटस अपडेट, पोस्ट, फ्रेंड रिक्वेस्ट आदि मैनेज कर सकेंगे।
इसके अलावा अगर आप इस सर्विस को डिएक्टिवेट करना चाहते हैं तो अपने फोन से *325*22# डायल करके डिएक्टिवेट कर सकते हैं।

Back to top button