‘करिश्मा आती तो रवीना…’, दोनों हीरोइनों के झगड़े पर बोले Aamir Khan

चकाचौंध से भरे ग्लैमर वर्ल्ड में ऊपर-ऊपर तो सब अच्छा लगता है, लेकिन बिहाइंड द सीन की कहानी थोड़ी अलग होती है। 90 के दशक में ऐसी कई अभिनेत्रियां थीं जिन्होंने साथ में काम तो किया लेकिन सेट पर उनकी जरा भी नहीं बनी। रवीना टंडन और करिश्मा कपूर की लड़ाई का किस्सा भी फिल्मी गलियारों में बहुत मशहूर है।
रवीना टंडन और करिश्मा कपूर ने 90 के दशक में आतिश और अंदाज अपना अपना जैसी फिल्मों में काम किया। सिल्वर स्क्रीन पर दोनों की बॉन्डिंग जबरदस्त थी, लेकिन रियल लाइफ में उनके बीच अनबन थी। दोनों सेट पर एक-दूसरे से बात तक नहीं करती थीं। हाल ही में, आमिर खान ने भी करिश्मा-रवीना के झगड़े के बारे में बात की है।
करिश्मा-रवीना के झगड़े पर बोले आमिर खान
अंदाज अपना अपना में करिश्मा और रवीना के साथ आमिर खान ने भी लीड रोल निभाया था। अभिनेता ने खुलासा किया है कि दोनों हीरोइनों के झगड़े के चलते शूटिंग के वक्त कितनी मुश्किल आई थी। इंडिया टुडे के साथ बातचीत में आमिर ने बताया, “हमने बहुत अच्छा समय बिताया। साथ ही यह कहना होगा कि यह एक कठिन समय भी था क्योंकि मैं एकमात्र अभिनेता था जो समय पर आता था। करिश्मा आती थी तो रवीना चली जाती थीं। बहुत मुश्किल से वह फिल्म बनी थी।”
अंदाज अपना अपना की फ्लॉप पर नहीं हो रहा था यकीन
आमिर खान ने आगे कहा था, “पता नहीं मुझे ये कहना चाहिए या नहीं। रवीना और करिश्मा के बीच अनबन चल रही थी। मैं सोचता था कि ये फिल्म कैसे खत्म होगी। एक साथ लोग शूट नहीं कर पा रहे थे लेकिन मुझे उस फिल्म पर पूरा भरोसा था। वो बहुत ही निराली और पागलपन भरी थी। उस समय सलमान और मैं अपने पीक पर थे, लेकिन फिल्म एक हफ्ते भी नहीं चली। मैं हैरान था, क्योंकि मुझे लगा था कि ये एक बेहतरीन फिल्म है लेकिन अब मुझे लगता है कि ये होम एंटरटेनमेंट की नंबर वन फिल्म है। हर पीढ़ी ने इसे देखा है, हर पीढ़ी इसे देखना चाहती है।”
मालूम हो कि अंदाज अपना अपना का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने की थी। भले ही यह फिल्म 1994 में हिट न हो पाई हो लेकिन आज यह क्लासिक कल्ट में गिनी जाती है।