पत्नी से हैं दूर तो ऐसे मनाएं करवा चौथ, तो ऐसे करे उनको खुश

इस वर्ष 1 नवंबर 2023 को करवा चौथ का पर्व है। करवा चौथ सुहागिनों का महत्वपूर्ण पर्व है। करवा चौथ के मौके पर विवाहित स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र की कामना के साथ उपवास रखती हैं। करवा चौथ के उपवास निर्जला रहा जाता है। शाम में पूजा करके पति का चेहरा देखकर उपवास खोला जाता है। कई जगहों पर विवाहित स्त्रियों के अलावा जिन लड़कियों की शादी तय हो गई है, वह अपने होने वाले पति के लिए उपवास रखती हैं। करवा चौथ के लिए अधिकतर कपल उत्साहित होते हैं। दिनभर कितने भी व्यस्त क्यों न हो, शाम में वक्त निकालकर समय पर घर पहुंच जाते हैं ताकि मिलकर करवा चौथ की पूजा में शामिल हो सकें।
हालांकि करवा चौथ पर दफ्तरों में छुट्टी नहीं होती है। ऐसे में जो कपल काम के सिलसिले में अलग-अलग शहरों में रहते हैं, उनके लिए करवा चौथ साथ मनाना मुश्किल हो जाता है। अगर इस करवा चौथ आपको दफ्तर से छुट्टी नहीं मिल पा रही है और आप अपने जीवनसाथी से दूर हैं या जो जिन्होंने अपने मंगेतर के लिए व्रत रखा है और करवा चौथ पर उनसे मिल नहीं सकते, वह लोग कुछ तरीके अपनाकर करवा चौथ को खास तरीके से मना सकते हैं।
सुबह की शुरुआत फूलों से साथ
करवा चौथ पर पति और पत्नी एक दूसरे के साथ नहीं हैं तो साथी इस कमी को महसूस न होने दें। साथी अगर दूसरे शहर में है तो उनके लिए करवा चौथ की सुबह सुंदर बनाएं। उनके लिए खूबसूरत और सुगंधित फूल भिजनाएं। कई आनलाइन विकल्पों के जरिए ताजे सुगंधित फूल सुबह ही पहुंचा सकते हैं। नींद खुलते ही फूलों को देख साथी खुश हो जाएगा और दिन की शुरुआत बेहद खुशनुमा होगी।
तोहफा
करवा चौथ के मौके पर पति अपनी पत्नी को कुछ तोहफा दे सकते हैं। अगर साथ नहीं हैं तो ऑनलाइन माध्यम से उनकी पसंद का कोई उपहार भिजवाएं। एक छोटा सा गिफ्ट साथी के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है। पत्नी के लिए चॉकलेट का बॉक्स, ज्वेलरी, ब्यूटी प्रोडक्ट्स या उनकी पसंद की कोई खास चीज भेज सकते हैं। महिलाएं भी पति के लिए करवाचौथ पर गिफ्ट ऑर्डर कर सकती हैं।
अच्छे से हों तैयार
करवा चौथ पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं। अगर पति पास में न हो, तब भी अच्छे से ड्रेसअप होकर पूजा करें। यह पुरुष भी करें। शाम में पूजा के समय पति अच्छे से तैयार हों। तैयार होकर सुबह या शाम में साथी को अपनी सेल्फी भेज सकते हैं।
वीडियो कॉल
तकनीक ने आज दूर बैठे लोगों को एक दूसरे के करीब ला दिया है। करवा चौथ पर इसी तकनीक का उपयोग करते हैं कपल एक दूसरे को वीडियो कॉल कर सकते हैं। वीडियो कॉल के जरिए एक दूसरे के साथ करवा चौथ मनाएं। भले ही दूर हैं लेकिन वीडियो कॉल के माध्यम से पूजा के समय एक दूसरे के पास महसूस करेंगे।