Idea दे रहा 309 में 28GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग और रोमिंग

रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन से मुकाबले के लिए आइडिया ने नया प्रीपेड प्लान पेश किया है जिसके तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 1 जीबी डाटा मिलेगा। आइ़डिया के इस प्लान की कीमत 309 रुपये है और इस प्लान में आपको 28 दिनों तक रोज 1 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी है। बता दें कि इस प्लान के तहत रोमिंग में भी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
वहीं इस प्लान में 1 जीबी एक्स्ट्रा डाटा भी मिल रहा है लेकिन इसके लिए आपको कंपनी की वेबसाइट या आइडिया के ऐप से रिचार्ज करना होगा। यानी इन दोनों जगहों से रिचार्ज कराने पर आपको 29 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में भी रोज 100 मैसेज मिलेंगे।
बता दें कि इससे पहले आइडिया ने 509 रुपये का प्लान पेश किया है जिसके तहत ग्राहकों को 84 दिनों तक रोज 1 जीबी 2G/3G/4G डाटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। साथ ही रोज 100 मैसेज मिलेंगे। प्लान की अच्छी बात यह है कि इसके रोमिंग में भी फ्री आउटगोइंग होगी।