बड़ा ऐलान: अब ID Proof दिखाने पर ही खरीद सकेंगे साइकिल और कुकर, वजह बेहद अजीब…
PM नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली है कि आतंकी प्रेशर कुकर व साइकिल के जरिए विस्फोट कर दहशत फैला सकते हैं।
IB समेत अन्य खुफिया एजेंसियों की ओर से जारी संदेश के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। वाराणसी में आतंकी पूर्व में प्रेशर कुकर व साइकिल के जरिए विस्फोट कर चुके हैं। 6 जुलाई को PM वाराणसी आ रहे हैं।
उनके आगमन से पूर्व पुलिस ने बनारस समेत आसपास के जिलों में प्रेशर कुकर व साइकिल की खरीद-फरोख्त को लेकर गाइडलाइन जारी करते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
राहुल गांधी अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, बताया हार का जिम्मेदार मैं खुद…
SSP आनंद कुलकर्णी ने जिले के सभी SP, DSP, थानेदारों को प्रेशर कुकर व साइकिल बेचने वाले दुकानदारों की सूची बनाने को कहा है।
जारी निर्देश में कहा गया है कि समस्त प्रेशर कुकर व साइकिल की खरीद-फरोख्त करने वाले दुकानदारों की सूची बनाएं।
कोई शख्स प्रेशर कुकर या साइकिल की खरीदारी के लिए आता है तो उससे ID प्रूफ जरूर मांगें और उसकी फोटो स्टेट कॉपी अपने पास रखें। कैशमेमो पर नाम-पता के साथ मोबाइल नंबर जरूर अंकित हो।