ICC की इस टीम में तीन भारतीयों को मिली जगह, लेकिन धोनी रहे नाकाम

चैंपियंस ट्रॉफी की 2017 की आईसीसी टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। इस टीम में भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ-साथ ओपनिंग बल्लेबाज़ शिखर धवन तो तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार को भी जगह दी गई है। पाकिस्तान को खिताब जिताने वाले सरफराज अहमद को इस टीम का कप्तान चुना गया है।

ICC की इस टीम में तीन भारतीयों

टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची दोनों टीमों के कुल सात खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी गई है। टीम चुनने वाली ज्यूरी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल अथर्टन, सौरव गांगुली और पाकिस्तान के रमीज राजा भी शामिल थे।

अभी अभी: पूरे देश में मचा हाहाकार, हार्दिक पंड्या ने स्वीकार किया, मैच किया गया था फिक्स, दर्शकों को दिया गया धोखा

बल्लेबाजी क्रम में टीम :

शिखर धवन (भारत), फखर जमां (पाकिस्तान), तमीम इकबाल (बांग्लादेश), विराट कोहली (भारत), जो रूट (इंग्लैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), सरफराज अहमद (पाकिस्तान), आदिल राशिद (इंग्लैंड), जुनैद खान (पाकिस्तान), भुवनेश्वर कुमार (भारत), हसन अली (पाकिस्तान) और 12वां खिलाड़ी केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button