ICC Women’s T20 WC: शैफाली वर्मा ने बताया धाकड़ बल्लेबाजी का राज

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को बांग्लादेश महिला टीम को 18 रनों से हराया। इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को भी हरा चुकी है। दोनों ही मैचों में शैफाली वर्मा ने टीम इंडिया को तेज शुरुआत दी। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 17 गेंद पर 39 रन ठोके और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद शैफाली ने बताया कि वो कैसे इस तरह से बल्लेबाजी कर पाती हैं।

उन्होंने कहा, ‘इस मैच में स्मृति मंधाना नहीं खेल रही थीं, तो मैं जिम्मेदारी लेना चाहती थी कि विकेट पर कुछ देर रुकूं और टीम को अच्छी शुरुआत दूं। मैं गेंद को तेजी से हिट करने की लगातार प्रैक्टिस कर रही थी, मैं फ्यूचर में टीम के लिए और ज्यादा सफलता लाना चाहती हूं। मैं अपना काम करना चाहती हूं और भारत को ऐसे ही मैच जिताना चाहती हूं और फिर हम सब के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहती हूं।’

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया पर बरसे कपिल देव, बोले- हर मैच में…

शैफाली भारत की ओर से बेस्ट स्कोरर रहीं। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 142 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 124 रन ही बना सकी। इस तरह से भारत ने 18 रनों से जीत दर्ज की। भारतीय महिला टीम का प्लेऑफ में पहुंचना अब लगभग तय हो चुका है। अगला मैच अब 27 फरवरी को भारतीय महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच खेला जाना है। भारतीय महिला टीम फिलहाल ग्रुप-ए में टॉप पर चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button