आईसीसी ने फैंस के लिए खोला पिटारा, इन खास मैचों के लिए जारी किए नए टिकट

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान है,लेकिन भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा। भारत के सभी मैचों के टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं, लेकिन फैंस की भारी मांग को देखते हुए आईसीसी ने बड़ा फैसला किया है।
आईसीसी ने भारत के ग्रुप स्टेज के चार मैच और दुबई में होने वाले सेमीफाइनल मैच के लिए एक्स्ट्रा टिकट जारी करने का फैसला किया है। भारत को अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलना है। इसके बाद 23 फरवरी को भारत का सामना पाकिस्तान से है। वहीं तीसरा मैच दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। वहीं पहला सेमीफाइनल चार मार्च को खेला जाना है।
कब से मिलेंगे टिकट
आईसीसी ने बताया है कि दुबई में होने वाले मैचों के लिए जो अतिरिक्त टिकट जारी किए हैं उनकी बिक्री रविवार 16 फरवरी को 12 बजे से शुरू हो जाएगी। ये समय सीमा दुबई के समय की है। आईसीसी ने अपने बयान में लिखा है, “20 फरवरी को भारत के बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टिकट उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मार्च को होने वाले मैचों के लिए भी टिकट उपलब्ध रहेंगे। वहीं सेमीफाइनल के लिए सीमित टिकट ही मिलेंगे।”
कब मिलेंगे फाइनल के टिकट
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच नौ मार्च को खेला जाएगा। इस मैच के टिकट दुबई में खेले जान वाले पहले सेमीफाइनल मैच के बाद बिकने शुरू होंगे। 19 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में विश्व की शीर्ष-8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे।