आईसीएआई सीए मई एग्जाम 2024: 2 मई से शुरू होंगी सीए फाइनल की परीक्षाएं

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए इंटरमीडिएट, फाइनल और फाउंडेशन कोर्स परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षाएं मई और जून में आयोजित की जाएंगी। जारी शेड्यूल के अनुसार,सीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं 20, 22, 24 और 26 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। इसके तहत पेपर 1 और 2 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही पेपर 3 और 4 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही परीक्षार्थी इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम की तारीख नीचे चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आधिकारिक वेबसाइट ww.icai.org पर भी देख सकते हैं।

ये हैं सीए इंटरमीडिएट मई एग्जाम की डेट्स

सीए ग्रुप 1 के लिए इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम परीक्षा का आयोजन 3, 5 और 7 मई, 2024 को कंडक्ट कराई जाएंगी। वहीं, ग्रुप II परीक्षाएं 9, 11 और 13 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी। सभी इंटरमीडिएट परीक्षाएं पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।

ये हैं सीए फाइनल मई परीक्षा का कार्यक्रम

चार्टड अकाउंट्स मई ग्रुप 1 के लिए फाइनल परीक्षाएं 2, 4 और 6 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी। वहीं ग्रुप II एग्जाम 8, 10 और 12 मई, 2024 को कंडक्ट कराई जाएंगी। इसके अलावा, पेपर I से 5 तक परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। वहीं, छठवें पेपर का आयोजन 6 दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

बता दें कि सीए फाउंडेशन, फाइनल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल, एमपी, यूपी, मिजोरम, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों के विभिन्न शहरों में यह परीक्षा कराई जाएगी।

Back to top button