IAS इंटरव्यू: में पूछा की वो कौन शी चीज़ हैं जिसमे छेद हैं फिर भी रोक लेता है पानी?

आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं आईएएस की परीक्षा से कठिन आईएएस का इंटरव्यू होता हैं. आईएएस के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल काफी कठिन होते हैं जिनका जवाब दे पाना मुश्किल होता हैं. दोस्तो हमे पता है कि आईएएस की परीक्षा हमारे देश मे सबसे मुश्किल परीक्षायों में से एक है.
इसलिए आज हम आपके लिए वही सवाल लाये है जो उन परीक्षायों में पूछे जाते है और हर बार की तरह आज हम फिर आपके लिए सामान्य ज्ञान लेकर हाजिर हुए हैं. हम आपसे कुछ ऐसे प्रश्न पूछेंगे जो आईएएस इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
सवाल – भारत के राष्ट्रपति को बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
जवाब – 35 वर्ष.
सवाल – यू एस ऐ का राष्ट्रपति कितनी बार चुनाव लड़ सकता है?
जवाब – 2 बार.
सवाल – किस वर्ष भारत में मुद्रा प्रणाली में दशमलव पद्धति लागू की गयी थी?
जवाब – वर्ष 1957 में.
सवाल – भारत सर्वाधिक विदेशी मुद्रा किस पदार्थ के आयात पर खर्च करता है?
जवाब – पेट्रोलियम पदार्थ.
सवाल – वो क्या हैं जिसमे छेद हैं फिर भी पानी रोक लेता है?
जवाब – स्पंज (गद्दा).
सवाल – ऐसा कौन सा पक्षी है जो हाथ लगाते ही मर जाता है ?
जवाब – टिटोनी नामक पक्षी के हाथ लगाने से मर जाता है.
सवाल – पृथ्वी पर आने वाला प्रथम मनुष्य कौन था ?
जवाब – अभी तक इसके बारे में कोई वैज्ञानिक पुष्टिकरण नहीं हुआ है, लेकिन इतिहास के अनुसार पृथ्वी पर सबसे पहले 2 मनुष्य आये थे उनमें से एक लड़का था और एक लड़की थी. लड़के का नाम ‘Adam’ था और लड़की का नाम ‘Hawa’.
सवाल – भारत में कागजी नोट मुद्रा को जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है ?
जवाब – रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास.
सवाल – एयर इंडिया की प्रथम महिला पायलट कौन थी ?
जवाब – हरप्रीत अहलूवालिया एयर इंडिया की प्रथम महिला पायलट थी.