#IAS इंटरव्यू में जब लड़की ने लड़के से पूछा, ‘तुम्हारे आगे क्या लटका हुआ है’ तो लड़के ने दिया ऐसा जवाब की…

आज कल यूँ तो इंटरनेट पर हर सवाल का जवाब बड़ी आसानी से मिल जाता है, लेकिन आज कल कुछ ऐसे सवाल भी काफी वायरल हो रहे है, जिनका जवाब इंटरनेट के पास भी नहीं है. जी हां हम उन्ही सवालों की बात कर रहे है, जो आईएएस के इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते है. हालांकि आज कल लोग काफी होशियार हो गए है. मगर फिर भी इस इंटरव्यू को पास करना आम आदमी के बस की तो बात नहीं है. शायद यही वजह है कि IAS इंटरव्यू में केवल वही लोग जाते है, जिन्हे गुस्सा कम आता है और जो अपने दिमाग को जल्दी गर्म नहीं होने देते. वैसे आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे है.

#IAS इंटरव्यू में जब लड़की ने लड़के से पूछा, ‘तुम्हारे आगे क्या लटका हुआ है’ तो लड़के ने दिया ऐसा जवाब की…

अरे भाई इस इंटरव्यू में सवाल ही ऐसे पूछे जाते है कि किसी को भी गुस्सा आ जाए. मगर आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस इंटरव्यू को लेने का मकसद ही यही होता है कि सामने वाले मनुष्य की मानसिक स्थिति को परखा जा सके और ये समझने की कोशिश की जाती है, कि सामने वाला व्यक्ति किस स्थिति में क्या करेगा. इसके इलावा इस इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछने का और कोई मकसद नहीं होता. हालांकि कुछ लोग इन सवालों को गलत तरीके से ले जाते है, लेकिन इस परीक्षा को लेने का मकसद एकदम नेक होता है. तो चलिए अब इस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवालों के बारे में बात करते है. यानि कुछ सवाल जवाब करते है.

सवाल : लड़की सारे कपडे कब उतारती है ?
जवाब : एक लड़की कपडे सूख जाने के बाद ही अपने सारे कपडे तार से उतारती है सर।

सवाल : तुम्हारे आगे क्या गोल- गोल लटका हुआ है।
जवाब : मैडम, दिवार पर घडी, गले में टाई, गले में चैन और उसका लॉकेट।

१. सवाल.. औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सब देख सकते है, लेकिन उसका पति नहीं देख सकता ?

   जवाब.. अब इसका जवाब तो आसान है, लेकिन थोड़ा सा दिमाग लगाना पड़ेगा. वैसे हम आपको बता दे कि औरत का विधवा का रूप सब देख सकते है लेकिन उसका पति नहीं देख सकता.

२.सवाल.. ऐसी कौन सी चीज है जिसे जो आदमी खरीदता है वो उसे खुद नहीं पहनता है और न ही वो खुद के लिए वो चीज खरीदता है ?

    जवाब.. इसका जवाब कफ़न है.

३.सवाल.. ऐसी कौन सी चीज है जिसे खाने के लिए खरीदा तो जाता है लेकिन खाया नहीं जाता है ?

   जवाब.. प्लेट

४. सवाल.. ऐसी कौन सी चीज है जो आदमी और औरत दोनों रात को लेना पसंद करते है ?

    जवाब.. अब जाहिर सी बात है कि रात को तो नींद ही ली जाती है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button