आई 10 कार लूटने के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, लुधियाना पुलिस के साथ वारदात को किया ट्रेस
आरोपियों के तार लुधियाना और मुक्तसर से जुड़े हैं। हालांकि अभी किसी भी पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्र बताते हैं लुधियाना और बठिंडा पुलिस ने इनपुट सांझा करके वारदात को ट्रेस किया है।
बठिंडा के थाना दियालपुरा एरिया से पिछले दिनों आई 10 कार लूटने वाले एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार वारदात को अंजाम देने वालों ने पहले एक मोटरसाइकिल भी लूटा था, उसके बाद कार को लूट कर ले गए थे।
आरोपियों के तार लुधियाना और मुक्तसर से जुड़े हैं। हालांकि अभी किसी भी पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्र बताते हैं लुधियाना और बठिंडा पुलिस ने इनपुट सांझा करके वारदात को ट्रेस किया है। पुलिस ने लूटी हुई आई 10 कार को भी बरामद कर लिया है। पुलिस के बड़े अधिकारी जल्द मामले का खुलासा करेंगे।