‘मुझे भूल नहीं पाओगे!’ एयरपोर्ट से विदेशी शख्स ने चुराई 3 लाख की घड़ियां

आजकल फिल्मों में चोरी के ऐसे-ऐसे तरीके दिखाए जाते हैं जिसे देखकर हैरानी तो होती है, पर चोर उन तरीकों का इस्तेमाल असल जिंदगी में भी करने लगते हैं. जब धूम मूवी आई थी, उसके बाद कई ऐसे मामले सामने आए जिसमें चोर, बाइक्स का प्रयोग कर के घटनास्थल से भागने दिखे. हाल ही में बेंगलुरु एयरपोर्ट की एक दुकान से भी चोरी की फिल्मी घटना सामने आई है. यहां पर एक विदेशी शख्स (Brazilian man stole 3 lakh rupees watches) ने 3 लाख रुपयों की घड़ियां चुरा लीं. फिर जाते-जाते वो एक फिल्मी डायलॉग मार गया, जिसकी वजह से वो शक के घेरे में आया और जांच के बाद पता चला कि हकीकत में वही चोर था.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार ये घटना 4 जनवरी 2025 की है. बेंगलुरु के केंपगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक घड़ी की ड्यूटी-फ्री दुकान है जिसका नाम एथौस समिट है. ये टर्मिनल-2 के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद है. दुकान में एक चोरी की घटना हुई, जिसके बाद 13 जनवरी को दुकानदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. गुनहगार का नाम रवि गामा डी सा है जो ब्राजील का रहने वाला है.

दुकान से चुरा ली घड़ियां
दुकान के कर्मी शर्णप्पा नाद ने केंपगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. उसके अनुसार रवि रात के साढ़े 12 बजे दुकान में घुसा था. इलयाराजा नाम के कर्मचारी ने उसे अटेंड किया. रवि को घड़ी खरीदनी थी. उसने अपने लिए टैग ह्यूअर कंपनी की एक घड़ी खरीदी और फिर उसका बिल पे कर दिया. उसने फिर 1000 डॉलर तक की अन्य मॉडल की घड़ियां खरीदने की डिमांड की. जब तक कर्मचारी घड़ियां निकाल रहा था, तब तक रवि ने फ्रेड्रिक कॉन्सटेंट की घड़ी अपनी जेब में डाल ली जिसकी कीमत 94 हजार रुपये से ज्यादा थी. रवि ने दुकान में करीब 1 घंटा बिताया और 3 घड़ियां खरीदी. जब वो जाने लगा तो जानबूझकर अपना पासपोर्ट और बोर्डिंग पास काउंटर पर ही भूल गया. जब वो दोबारा उसे लेने आया तो उसी वक्त उसने एक और फ्रेड्रिक कॉन्सटेंट की घड़ी चुरा ली जिसकी कीमत 2.4 लाख रुपये थी.

Back to top button