‘मुझे अमीर पति चाहिए’, बैनर लेकर घूम रही है हसीना, डेटिंग ऐप से हुई तंग!

एक समय था, जब शादी-ब्याह जैसे काम को नाते-रिश्तेदार ही निपटा दिया करते थे. हालांकि अब खुद ही लड़के-लड़कियां अपना पार्टनर ढूंढते हैं. अगर कोई चलते-फिरते टकरा गया और उससे बात बन गई तो ठीक लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो खूब प्रयास करने पड़ते हैं. कुछ लोग तो पार्टनर ढूंढने के ऐसे-ऐसे तरीके निकालते हैं कि वो सुर्खियों में आ जाते हैं.

आपने मैट्रिमोनियल साइट्स और डेटिंग ऐप से लोगों को पार्टनर ढूंढते हुए देखा होगा लेकिन एक हसीना इससे अलग ही कुछ कर रही है. वो हाथ में बैनर लेकर अपने लिए पति ढूंढ रही है. आपको हो सकता है कि सुनकर ये अजीब लगे लेकिन द सन की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की दुबई के सबसे पॉश इलाकों में ये पोस्टर लेकर घूम रही है.

बैनर लेकर ढूंढ रही है ‘अमीर पति’
आमतौर पर पति या पार्टनर ढूंढने के लिए लड़के और लड़कियां डेटिंग ऐप का सहारा लेते हैं लेकिन एक लड़की ने अलग ही तरीका ढूंढ निकाला है. दुबई की रहने वाली एनफ्लुएंसर अपने लिए अमीर पति की तलाश में है और इसके लिए वो अपने हाथ में बैनर लेकर घूम रही है, जिस पर लिखा है – ‘मैं एक अमीर पति ढूंढ रही हूं.’ लड़की का कहना है कि उसने डेटिंग ऐप्स और दूसरे तरीके भी ट्राई किए लेकिन जब ये काम नहीं कर रहा था तो वो अपने लंच ब्रेक में ये बैनर लेकर घूमती है.

लोगों से मिले ऐसे रिएक्शन …
अच्छी तरह ड्रेस अप होकर और ऊंची हील्स में एलन हेल्कविस्ट नाम की लड़की दुबई मॉल से लेकर अलग-अलग जगहों पर लग्ज़री गाड़ियों के सामने पोस्टर दिखा रही है. उसके इससे जुड़े वीडियोज़ को लाखों में व्यूज़ मिल रहे हैं, भले ही उसे अब तक पति नहीं मिल सका हो. एक यूज़र ने कहा कि ये अपने आपमें रेड फ्लैग है क्योंकि इसे पैसों से प्यार है. कुछ यूज़र्स ने इसे डेस्परेट मूव कहा तो कुछ लोगों को ये फनी भी लगा.

Back to top button