अवॉर्ड की घोषणा होने के बाद दिव्या ने मीडिया से बात की। दिव्या ने कहा – ‘मेरे काम को सराहा गया इससे मैं बहुत खुश हूं। ‘मंटो’ फिल्म पहले कान फिल्म फेस्टिवल में गई और अब नेशनल अवॉर्ड मिलना। अपने आप में ही बड़ी बात है। यह मेरा पहला नेशनल अवॉर्ड है इस अवसर को जीभर के जीना चाहती हूं।’
‘इरादा’ फिल्म में दिव्या दत्ता ने एक मंत्री का रोल निभाया था। इस फिल्म में उनके साथ नसरुद्दीनशाह और अरशद वारसी लीड रोल में थे। ‘इरादा’ फिल्म को बेस्ट एनवायरमेंट राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भी चुना गया है। दिव्या ने 24 साल पहले ‘इश्क में जीना इश्क में मरना’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
दिव्या का ‘वीर जारा’ में ‘शब्बो’ का किरदार और ‘दिल्ली 6’ में ‘जलेबी’ का किरदार सबसे ज्यादा फेमस हुआ था। इस सम्मान के बाद दिव्या ने सोशल मीडिया पर भी अपने दिल की बात कही। दिव्या ने ट्विटर पर लिखा – ‘और फाइनली यह हो गया। पहले नेशनल अवॉर्ड को पाकर बेहद खुश हूं। लगातार मिल रही बधाइयां मेरी लिए काफी मायने रखती हैं।’
आपको बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी को मरणोपरांत आखिरी फिल्म मॉम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए चुना गया है। ‘मॉम’ फिल्म 7 जुलाई 2017 को रिलीज हुई थी। ‘मॉम’ फिल्म का रोल श्रीदेवी के फिल्मी सफर का 300वां रोल था। वहीं विनोद खन्ना को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।