हुंडई जल्द लॉन्च करने वाली है अपने ये ज़बरदस्त कार, पढ़े डिटेल…

हुंडई ने ऑल न्यू माइक्रो SUV एक्सटर (Exter) के रियल फोटोज लीक हो गए हैं। कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने पिछले महीने इसका एक टीजर जारी किया था। डिसमें इसके फ्रंट की झलक दिखाई थी। हालांकि, ये एक रेंडर था। ऐसे में अब इस SUV के एकदम क्लियर फोटो लीक हो गए हैं। ये वेन्यू SUV के नीचे वाले सेगमेंट की कार होगी। यह सब 4 मीटर SUV एक बॉक्सी स्टांस को स्पोर्ट करती है। वेन्यू कु तुलना में ये छोटी कार है। इसमें पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल का डिजाइन वैसा ही है जैसा कि वेन्यू में मिलता है। भारत में इसका मुकाबला टाटा पंच, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और मारुति की ऑल न्यू फ्रोंक्स से होगा।

हुंडई एक्सटर का एक्सटीरियर और इंटीरियर
ट्रिम लेवल के आधार पर इसमें स्प्लिट हेडलैंप यूनिट, LED DRLs, LED प्रोजेक्टर लैंप और रेन सेंसिंग वाइपर शामिल हैं। इसमें 15-इंच एलॉय व्हील मिलेंगे। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी बढ़िया नजर आ रहा है। इसमें एक चौकोर ग्रिल के साथ ‘H’ शेप LED डे-टाइम-रनिंग लाइट मिलेगी इसके साथ इसमें रूफ रेल्स, बॉडी क्लैडिंग, LED टेल लैंप और सिंगल पैन सनरूफ भी दिया है। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिल सकती है। इसमें आरामदायक केबिन, लेटेस्ट इंफोटेनमेंट भी मिलेगा। एक्सटर एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ आएगी।

हुंडई एक्सटर के सेफ्टी फीचर्स
इस माइक्रो SUV के अंदर ग्रैंड i10 निओस की तरह टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल चार्जिंग विकल्प, 6 एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और बहुत कुछ बेसिक फीचर्स मिल सकते हैं। इसके टॉप वैरिएंट में 6 एयरबैग्स भी मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि सेफ्टी के लिए भी इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स मिल सकती हैं। वहीं, इसमें ब्लूलिंक कनेक्टिविटी भी देखे को मिल सकती है।

हुंडई एक्सटर का इंजन और ट्रांसमिशन
एक्सटर को फेस्टिवल सीजन से ठीक पहले अगस्त 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 83 hp पावर और 113.8 Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इसे  5 स्पीड मैनुअल या 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। इसे बाद में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर CNG में भी लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपए के करीब हो सकती है।

Back to top button