HyperOS 2.0 अपडेट के साथ लॉन्च होगा POCO X7 Pro

POCO X7 Pro भारत का पहला फोन होगा जो HyperOS 2.0 अपडेट के साथ लॉन्च होगा। चाइना में हाल ही में शाओमी 15 को इस अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है। जो अगले साल मार्च में आएगा। हालांकि पोको एक्स7 प्रो इससे पहले ही जनवरी में लॉन्च होगा। हाइपर ओएस में कई अपग्रेड और AI फीचर्स की पेशकश कंपनी करने वाली है।

Xiaomi 15 पहला ऐसा फोन है जो HyperOS 2.0 अपडेट के साथ लॉन्च हुआ है। इस फोन को चाइना में लॉन्च किया गया है। भारत में इस अपडेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन POCO X7 Pro होगा। क्योंकि शाओमी 15 के लॉन्च में अभी वक्त है। शाओमी 15 को मार्च 2025 में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन POCO X7 Pro को कंपनी इससे पहले ही लेकर आ रही है। इसे जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है।

हाइपरओएस 2.0 फीचर्स
इस अपडेट में कंपनी कई नए फीचर्स की पेशकश करने वाली है। इन अपडेट के यूजर्स का यूजिंग एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाएगा।

इसमें AI-जनरेटेड वॉलपेपर के साथ डायनेमिक लॉक स्क्रीन की सुविधा मिलेगी।

नए विजेट के साथ विजुअली नया होमस्क्रीन मिलेगा।

वैदर ऐप को 3D एनिमेशन, रीयल-टाइम अपडेट और समय से पहले चीजें बताने की कैपिबिलिटीज मिलेंगी।

हाइपरकनेक्ट फीचर की बदौलत आप कनेक्टेड Xiaomi टैबलेट से Xiaomi फोन को कंट्रोल कर सकते हैं।

यह क्रॉस-डिवाइस क्लिपबोर्ड सिंक और डुअल-कैमरा स्ट्रीमिंग की भी परमिशन देता देता है।

AI फीचर्स की होगी भरमार
नए अपडेट में एआई फीचर्स का भी ठीक-ठाक समागम रहने वाला है। इसमें एनिमेटेड वॉलपेपर, वॉलपेपर पर डेप्थ इफेक्ट जोड़ना, स्केच को पेंटिंग में बदलना, टेक्स्ट बनाना जैसे काम कर पाएंगे। साथ ही ट्रांसक्रिप्शन, समरी, स्पैम/फेस-स्वैप्ड स्कैम कॉल अलर्ट और जेस्चर-आधारित वीडियो इफेक्ट की सुविधा इसमें मिलेंगी।

Redmi Note 14 Pro+ स्पेसिफिकेशन

पिछले महीने एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अपकमिंग फोन Redmi Note 14 Pro का रीब्रांडेड है। अगर इसे सही माने तो इसमें 90W चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी जैसी खूबियां मिल सकती हैं।

डिस्प्ले: इसमें FHD+ रेजोल्यूशन, 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन और विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ 6.67-इंच की एमोलेड स्क्रीन है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिला हुआ है।

कैमरा: फोन में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का 2.5x टेलीफोटो जूम कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड स्नैपर है। फ्रंट में 20MP का सेल्फी शूटर है।

प्रोसेसर: फोन में परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 SoC है। ऑक्टा-कोर प्रोसेसर को Adreno 710 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।

बैटरी: फोन में 90W वायर्ड चार्जिंग के साथ 6,200mAh की बैटरी है। जोसिंगल चार्जिंग में एक दिन आराम से चल सकती है।

सॉफ्टवेयर: Redmi Note 14 Pro एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड HyperOS 1.0 बूट करता है।

Back to top button