IPL: हैदराबाद की गेंदबाज़ी और चेन्नई की बल्लेबाज़ी के बीच है आज बड़ी जंग

अपने नए होम ग्राउंड पर एक नई शुरूआत करने वाली चेन्नई की टीम पूरे जोश में है. पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स आज हैदराबाद में भी सनराइज़र्स को धूल चटाना चाहेगी.

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पुणे में राजस्थान को बड़े 64 रनों के अंतर से मात दी है. टीम चार मैचों में तीन जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है.

चेन्नई के अच्छी बात यह है कि उसके बल्लेबाज परिस्थतियों के अनुसार खुद को ढाल लेते हैं और रन बनाते हैं. ड्वेन ब्रावो ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 30 गेंदों पर 68, सैम बिलिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 23 गेंदों पर 56 और धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 44 गेंदों पर 79 रन बनाए थे.

इसके अलावा ओपनर शेन वाटसन भी फार्म लौट चुके हैं जिन्होंने पिछले मैच में 106 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी. गेंदबाजी में भी टीम अच्छा काम कर रही है. वाटसन चार मैचों में छह विकेट और शार्दुल ठाकुर तथा इमरान ताहिर क्रमश: पांच और चार विकेट ले चुके हैं.

बोल्ट के कैच को देख, विराट हुए हैरान

दूसरी तरफ केन विलियम्सन की कप्तानी वाली हैदराबाद लगातार तीन मैच जीतने के बाद चौथे मैच में जीत की पटरी से उतर गई थी.

टीम में शिखर धवन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान और हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन के रूप में कई बड़े नाम हैं जो पंजाब के खिलाफ नहीं चल पाए थे.

लेकिन सनराइज़र्स हैदराबाद इस सीज़न की अब तक सबसे बेहतरीन बॉलिंग अटैक के साथ उभरकर आई टीम है. हैदराबाद के पास गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार अब तक छह विकेट ले चुके हैं. युवा लेग स्पिनर राशिद खान टीम का तुरूप का इक्का हैं. जिन्होंने पिछले मैच को छोड़ बाकी सभी मैचों में विरोधी बल्लेबाज़ों को अपनी गेंदों पर नचाया है. वहीं शाकिब अल हसन हर मौके पर बल्लेबाज़ों को बांध सकते हैं.

इसलिए आज की ये जंग गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी की भी मानी जा सकती है. क्योंकि जहां चेन्नई के पास सबसे मजबूत बल्लेबाज़ी लाइनअप है. वहीं हैदराबाद के पास गेंदबाज़ी.

हालांकि फिर भी हैदराबाद को अगर जीत की पटरी पर लौटना है तो उसके किसी एक बल्लेबाज को लंबी पारी खेलनी होगी.

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, केदार जाधव, ड्वायन ब्रावो, शेन वाटसन, अंबाती रायडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फाफ डु प्लेसिस, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, दीपक चहर, लुंगी नगिदी, के.एम. आसिफ, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरे, क्षितिज शर्मा, चेतन्य बिश्नोई, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर,शार्दूल ठाकुर, एन. जगादेसन.

सनराइज़र्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, रिद्धिमान साहा, सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, युसूफ पठान, श्रीवत्स गोस्वामी, रिकी भुई, बासिल थम्पी, टी. नटराजन, सचिन बेबी, बिपुल शर्मा, मेहेदी हसन, तन्मय अग्रवाल, एलेक्स हेल्स, कार्लोस ब्रैथवेट, राशिद खान, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन और बिली स्टानलेक.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button