पति-पत्नी की ये बातें सुन आप भी हो जाएंगे हंसते-हंसते लोटपोट

गर्ल- तुम क्या कर रहे हो ?

बॉय- मच्छर मार रहा हूं

गर्ल- कितने मारे ?

बॉय- 5 मारे, 3 फिमेल ओर 2 मेल

गर्ल- कैसे पता चला, मेल है या फिमेल

बॉय- 3 आईने के पास बैठे थे ओर 2 बियर के पास

पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है?

पति- क्यों जानेमन क्या हुआ?

पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है।

पति- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा।

पति- सुनो मुझे अलादीन का चिराग मिला है।

पत्नी- वाह आपने उससे क्या मांगा?

पति- मैंने कहा कि वह तुम्हारे दिमाग को 10 गुना और बढ़ा दे।

पत्नी- तो क्या उसने ऐसा कर दिया?

पति- वह हंसने लगा और बोला शून्य को किसी से भी गुणा कर दो वह शून्य ही रहता है।

अलादीन और पति दोनों गायब हैं

Back to top button