कानपुर में भारत की जीत के लिए हवन-पूजन
विश्वकप क्रिकेट का फाइनल मैच देखने के लिए शहरवासी बेताब हैं। दो दिन पहले से ही लोग इसके लिए तैयारी में जुटे हुए थे। लोगों को बड़ी स्क्रीन पर मैच दिखाने के लिए कुछ संगठनों, होटल संचालकों व कारोबारियों की ओर से भी व्यवस्था की गई है।
कानपुर में विश्वकप के फाइनल में भारत की जीत के लिए कानपुर युवा उद्योग व्यापार मंडल श्याम बिहारी गुट के पदाधिकारियों ने झकरकटी स्थित आशा माता मंदिर में हवन-पूजन किया। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री संत मिश्र, अंकित मिश्रा, मांशु वैश्य, सत्यप्रकाश जायसवाल, कृपाशंकर त्रिवेदी,आयुष मिश्रा आदि मौजूद रहे।
वहीं, माल रोड व्यापारी एसोसिएशन के बैनर तले माल रोड पर व्यापारियों ने तिरंगा लेकर जीत की कामना की। इस दौरान अभिमन्यु गुप्ता, पवन गुप्ता, संदीप गुप्ता, अजय तिवारी, मोहम्मद वहीद राजा आदि रहे। लाजपतनगर वेलफेयर सोसाइटी के महामंत्री महेश सोनी की ओर से मनकामेश्वर मंदिर में हवन किया गया।
इसके अलावा जागेश्वर अस्पताल परिसर में भी हवन-पूजन हुआ। दक्षिण विकास मोर्चा के अध्यक्ष नवीन पंडित ने कहा कि छठ मैया और सूर्य देव से भारत की जीत के लिए प्रार्थना करते हैं। कार्यक्रम में दीपू पासवान, राजिंदर सिंह, जमशेद, अख्तर, प्रदीप श्रीवास्तव, धीरज त्रिपाठी, लवी सिंह आदि मौजूद रहे।
संगठनों, होटल संचालकों व कारोबारियों की ओर से व्यवस्था
विश्वकप क्रिकेट का फाइनल मैच देखने के लिए शहरवासी बेताब हैं। दो दिन पहले से ही लोग इसके लिए तैयारी में जुटे हुए थे। लोगों को बड़ी स्क्रीन पर मैच दिखाने के लिए कुछ संगठनों, होटल संचालकों व कारोबारियों की ओर से भी व्यवस्था की गई है।
सात जगहों पर बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा फाइनल मैच
शहर में सात स्थानों पर बड़ी स्क्रीन के जरिये मैच दिखाने की तैयारी है। इसमें स्वरूपनगर के हैट्रिक रेस्टोरेंट, लैंडमार्क होटल, तिलक चौराहा रतन प्रेसीडेंसी, सीटीआई शनि मंदिर, साउथ मैदान, गोविंदनगर फाइव ब्लाॅक, नटराज टॉकिज गोविंदनगर में बड़ी स्क्रीन लगाने की योजना है।