हुमा कुरैशी ने रजनीकांत के साथ शूट करने में कही ये बात मैं…

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी जल्द ही बड़े परदे पर सुपरस्टार रजनीकांत के साथ नजर आएंगी. ‘काला’ नाम की ये तमिल फिल्म अगले साल रिलीज होनी है.  हाल ही में हुमा ने एक इवेंट के दौरान कहा कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हैं. शुक्रवार को वह लारा दत्ता के साथ मिस दीवा 2017 के स्पेशल शूट में शामिल हुई थीं. इस दौरान उन्होंने अपनी इस आने वाली फिल्म के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ‘ रजनीकांत सर के साथ काम करने का मौका मिलना, सपना सच होने जैसा है. मैं इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं.’हुमा कुरैशी ने रजनीकांत के साथ शूट करने में कही ये बात मैं...

हुमा ने कहा कि उन्हें पहली बार में ही फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आ गई थी. इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं.  हुमा की मानें, तो फिल्म का शेड्यूल काफी सख्त है. इसके लिए उन्हें 48 घंटे लगातार शूट करना होगा. इन दिनों वह इसी की तैयारी में लगी हैं. उनके लिए यह काफी स्पेशल फिल्म होगी.हुमा ने इस बारे में ट्वीट भी किया है-

 Happiest when on a film set ❤❤ #blessed #nightshoot #setlife

 Follow

Huma Qureshi 

@humasqureshi

Happiest when on a film set ❤❤ #blessed #nightshoot #setlife 

‘काला’ में नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, पंकज त्रिपाठी, अंजलि पाटिल और साक्षी अग्रवाल भी अहम भूमिका में होंगे. फिल्म को तमिल फिल्मकार पा. रंजीत डायरेक्ट करेंगे. इसे रजनीकांत के दामाद धनुष प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म अगले साल 14 अप्रैल को रिलीज होनी है.

इसे भी देखें:- विजयादशमी पर रामायण निर्माता की पोती ने पोस्ट ऐसी फोटो, देखकर आप भी रह जायेंगे दंग  

यह एक एक्शन फिल्म है. इसमें रजनीकांत एक ऐसे तमिल बच्चे की भूमिका में हैं, जो बचपन में भाग कर मुंबई आ जाता है और यहां आकर डॉन बन जाता है. इससे पहले हुमा कुरैशी ‘दोबारा: सी योर इविल’ में नजर आई थीं. ये फिल्म इसी साल जून में रिलीज हुई थी. फिल्म में उनके भाई शाकिब सलीम भी हैं. यह एक हॉरर फिल्म है और भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button