Huawei के नए ईयरबड्स हुए लॉन्च, 10 हजार से ज्यादा ईयर कैनाल स्टडी बेस्ड है डिजाइन

Huawei ने UK में FreeBuds SE 4 को लॉन्च किया है। ये TWS इयरफोन्स 24dB तक एक्टिव नॉइज कैंसलेशन 50 घंटे की बैटरी बैकअप और IP54 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस जैसी खूबियों के साथ आते हैं। कंपनी का कहना है कि इन्हें 10000 से ज्यादा ईयर कैनाल स्टडी के आधार पर डिजाइन किया गया है। ये ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध होंगे।

Huawei FreeBuds SE 4 को लॉन्च कर दिया गया है

Huawei FreeBuds SE 4 UK में लॉन्च हो गया है। ये TWS हेडसेट 24dB तक एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) तीन मोड्स के साथ ऑफर करेगा। ये Huawei SE लाइनअप में पहला है जिसमें नॉइज कैंसलेशन सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें चार्जिंग केस के साथ मिलाकर कुल 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ दी गई है। ईयरफोन्स को IP54 रेटिंग मिली है, यानी ये डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट हैं। इस हेडसेट का एर्गोनॉमिक इन-ईयर डिजाइन 10,000 से ज्यादा ईयर कैनाल स्टडी पर बेस्ड है।

Huawei FreeBuds SE 4 की कीमत और कलर ऑप्शन्स

Huawei FreeBuds SE 4 की कीमत UK में GBP 59.99 (करीब 7,100 रुपये) रखी गई है। इसे देश में ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में बेचा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button