नीतीश कुमार ने कहा प्रधानमंत्री बनने की कोई चाहत नहीं

msid-52621473,width-400,resizemode-4,Untitled-2एजंसी/ बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने गैर बीजेपी फ्रंट की तरफ से अगले लोकसभा चुनाव में खुद को प्रधानमंत्री पद का उम्‍मीदवार पेश करने की अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री बनने की उनकी कोई चाहत नहीं है।

नीतीश ने सोमवार को कहा कि उन्‍होंने सिर्फ सांसद बनने की चाहत रखी और कभी भी उन्‍होंने प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देखा। नीतीश ने कहा, ‘मेरी सिर्फ यह चाहत थी कि जिंदगी में एक बार सांसद बनूं। मैंने कभी भी मंत्री, मुख्‍यमंत्री या प्रधानमंत्री बनने का ख्‍वाब नहीं देखा।’ आईआईटी की तैयारी के लिए गरीब छात्रों को मुफ्त में कोचिंग की सुविधा मुहैया कराने वाले संस्‍थान ‘सुपर-30’ के संस्‍थापक आनंद कुमार की जीवनी लॉन्‍च करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश ने ये बातें कहीं।

बीजेपी नेताओं पर अप्रत्‍यक्ष तरीके से हमला करते हुए नीतीश ने कहा, ‘कुछ लोग मुझे बदनाम करने के लिए इतनी कोशिश कर रहे हैं ताकि मैं कभी पीएम बनने की चाहत जाहिर नहीं करूं…लेकिन मैं ऐसे लोगों को बता देना चाहता हूं कि वे बेकार में ऐसा कर रहे हैं क्‍योंकि पीएम बनने की मेरी कोई महत्‍वकांक्षा ही नहीं है।’

नीतीश ने इस मौके पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में कुछ बढ़‍िया करने के लिए उन्‍हें अपने अंदर इच्‍छाशक्ति पैदा करनी चाहिए। उन्‍होंने कहा, ‘मैं कभी सब्र नहीं खोता और लगातार कड़ी मेहनत करता हूं।’ आनंद कुमार की तारीफ में नीतीश ने कहा कि वह बदलते हुए बिहार की पहचान बन गए हैं।

Back to top button