इस वजह से सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सलमान खान के साथ काम करने से किया इनकार

सलमान खान फिल्म रेस 3 का हिस्सा होंगे ये बात तो हर कोई जानता है. दिलचस्प बात ये भी है कि फिल्म में पहली बार दबंग नेगटिव रोल में नज़र आएंगे. ये फिल्म बॉलीवुड के बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है. इस फिल्म के पहले दो हिस्सों को खूब पसंद किया गया था और अब जबकि दबंग इस सीरीज से जुड़ गए हैं तो ये साफ़ हो चुका है कि अब और भी कुछ बड़ा होने वाला है. इस फिल्म में सलमान के साथ एक और एक्टर नज़र आएगा जिसकी तलाश ज़ारी है. हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म के लिए एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को अप्रोच किया गया है लेकिन अब ताज़ा ख़बरों की माने तो सीड ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया है.Hrithik Roshan and Tiger Shroff

बॉलीवुडलाइफ.कॉम की खबर के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सलमान खान की फिल्म को रिजेक्ट कर दिया है. उनके एक सूत्र के मुताबिक बॉलीवुड के इस स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के पास डेट्स की कोई कमी नहीं है लेकिन सिद्धार्थ को फिल्म की स्क्रिप्ट ही नहीं पसंद आई. वो फिल्ममेकर्स को बिना वजह इंतज़ार नहीं करवाना चाहते थे इसीलिए उन्होंने तुरंत ही फिल्म को ना करने का अपना फैसला सुना दिया.

इसे भी पढ़े: रितिक रोशन और टाइगर श्राफ यश राज फिल्मस के बैनर में बनने वाली फिल्म में एक साथ आएगे नजर

बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा की पिछली फिल्में ‘बार बार देखो’ और ‘अ जेंटलमैन’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. अब ये तो वक़्त बताएगा कि सलमान की फिल्म रिजेक्ट करना सिद्धार्थ के लिए अच्छा फैसला साबित होता है कि नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button