हावड़ा: लगातार दूसरे दिन भड़की हिंसा, पुलिस पर की गई पत्थरबाजी

पश्चिम बंगाल के हावड़ा से लगातार दूसरे दिन हिंसा की खबर सामने आई है. दंगाइयों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की है. बता दें कि हावड़ा के कई इलाकों में धारा-144 लागू है. इसके बाद भी हिंसा की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहीं.
रांची शहर के 12 थाना क्षेत्र में लगा धारा-144
हिंसा के बाद रांची शहर के 12 थाना क्षेत्र में धारा-144 लगाई गई है. इसमें कोतवाली थाना, लालपुर थाना, डेली मार्केट थाना, डोरंडा थाना, जग्गनाथपुर थाना, चुटिया थाना, लोअर बाजार थाना, हिंदपिडी थाना, बरियातू थाना, सुखदेव नगर थाना, अरगोड़ा थाना और पंड्रा थाना शामिल हैं.