एयरपोर्ट पर कैसे कपड़े पहनकर जाएं? पायलट की बीवी ने बताई ऐसी बात
आपने न्यूज में या सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज का एयरपोर्ट लुक वायरल (what clothes to wear at the airport) होते तो देखा होगा. सेलिब्रिटीज को देखकर आम लोग भी जब एयरपोर्ट जाते हैं, तो इतने अनोखे कपड़े पहनते हैं देखने वाले बस देखते ही रह जाते हैं. वो ये नहीं समझते कि ट्रैवल करते वक्त आरामदायक और यात्रा के अनुरूप कपड़े पहनना जरूरी होता है. हाल ही में एक पायलट की बीवी ने सोशल मीडिया पर लोगों को बताया कि एयरपोर्ट (How to Dress for the Airport) पर कैसे कपड़े पहनने चाहिए. ये सुझाव मुख्य रूप से लड़कियों के लिए है, पर पुरुषों को भी इसके बारे में जान लेना चाहिए क्योंकि मुमकिन है कि आपके परिवार की कोई महिला भी आपके साथ कभी न कभी यात्रा कर सकती है. ऐसे में आप उन्हें ये जानकारी दे सकते हैं.
न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट के अनुसार लॉरी (Laurie) नाम की एक कंटेंट क्रिएटर, एक पायलट की बीवी हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर ट्रैवलिंग से जुड़े रोचक वीडियोज बनाती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो (What to Wear At Airport) पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि यात्रा करते वक्त लोगों को कैसे कपड़े पहनने चाहिए. सबसे पहली सलाह जो उन्होंने दी, वो ये कि किसी भी कपड़े को कमर पर न बांधें. अक्सर लोग शर्ट, स्वेटर, स्वेटशर्ट या जैकेट जैसा कोई कपड़ा अपनी कमर पर बांध लेते हैं. इसकी वजह से सिक्योरिटी जांच के दौरान परेशानी हो सकती है, या फिर आपके मूवमेंट में रुकवाट आ सकती है, जिससे आप अपने एंट्री गेट तक देर में पहुंचेंगे.
चमकीली ड्रेस नहीं पहननी चाहिए!
इसके बाद उन्होंने बताया कि चमकीले, सितारे या बीड लगे कपड़े-ड्रेस न पहनें. इससे आपको फ्लाइट तक पहुंचने में देर हो सकती है. कई लोगों ने पूछा कि आखिर सेक्विन्स ड्रेस पहनने में कैसे देर हो सकती है, तो उन्होंने बताया कि अमेरिका की ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी अथॉरिटी एक नियम बनाया था कि एयरपोर्ट पर चमकीले, फ्लैशी कपड़े पहनने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसे कपड़ों सिक्योरिटी चेक-इन में बहुत गौर से चेक किया जाता है. इस वजह से उनकी कई बार जांच हो सकती है. ऐसे कपड़ों को अपने सामान में पैक करना ही सही होगा.
नहीं पहनना चाहिए शॉर्ट्स या स्कर्ट
कुछ वक्त पहले टॉमी सिमैटो नाम की एक फ्लाइट अटेंडेंट और कंटेंट क्रिएटर ने भी लोगों को कपड़े पहनने से जुड़ी खास सलाह दी थी. उन्होंने बताया था कि फ्लाइट में शॉर्ट्स या स्कर्ट पहनकर लड़कियों नहीं यात्रा करनी चाहिए. इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि प्लेन की सीटें बहुत साफ नहीं होती हैं. ज्यादा स्किन दिखने से शरीर पर बैक्टीरिया चिपकने का डर रहता है. फुल कपड़े, पैंट या जीन्स पहनने से वो पैरों पर नहीं चिपकेंगे. इसी प्रकार छोटे कपड़े इमर्जेंसी की स्थिति में भी कारगर नहीं साबित होते हैं. अगर किसी आपात्काल की स्थिति में यात्रियों को प्लेन से स्लाइड कर के नीचे उतरना पड़ा या किसी पत्थरीले इलाके में उतरना पड़ा तो शॉर्ट्स या स्कर्ट पहनने से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसी तरह लोगों को जूता का भी बहुत ध्यान देना चाहिए. चप्पल पहनकर यात्रा करने से बचना चाहिए.