कैसे खुलेगा ई-इंश्योरेंस अकाउंट, क्या हैं इसके फायदे; जानें पूरी डिटेल

बीमा पॉलिसी खरीदना तो आसान होता है, लेकिन उनकी फिजिकल कॉपी को संभालना, रिन्युअल डेट याद रखना और क्लेम प्रोसेस को मैनेज करना कई बार मुश्किल हो जाता है। इसी समस्या के समाधान के लिए ई-इंश्योरेंस अकाउंट (E-Insurance Account) की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस डिजिटल अकाउंट के जरिए आप अपनी सभी बीमा पॉलिसी को एक ही जगह पर मैनेज कर सकते हैं।
ई-इंश्योरेंस अकाउंट क्या है?
ई-इंश्योरेंस अकाउंट (EIA) एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां सभी बीमा पॉलिसी को एक साथ सुरक्षित रखा जा सकता है। इस बीमा रिपॉजिटरी ऑपरेट करती है, जिसे बीमा रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) से मान्यता मिली हुई है। इससे पॉलिसीधारकों को उनकी पॉलिसी से जुड़े दस्तावेजों को फिजिकल रूप में रखने की जरूरत नहीं पड़ती।
ई-इंश्योरेंस अकाउंट के फायदे (Benefits of E-Insurance Account)
आपको अलग-अलग पॉलिसी डॉक्युमेंट्स संभालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बीमा अकाउंट नंबर और एड्रेस जैसी जानकारी एक बार अपडेट करने पर सभी पॉलिसी में अपडेट हो जाएगी।
डिजिटल पॉलिसी होने से क्लेम दाखिल करना और ट्रैक करना बेहद आसान हो जाता है।
बीमा पॉलिसी के रिन्युअल के लिए आपको समय पर रिमाइंडर मिलेगा।
पॉलिसी खरीदने और ट्रांसफर करने की पूरी प्रक्रिया डिजिटल हो जाएगी, जिससे पेपरवर्क की झंझट खत्म होगी।
ई-इंश्योरेंस अकाउंट बनाने की प्रक्रिया
बीमा रिपॉजिटरी में रजिस्टर करें
ई-इंश्योरेंस अकाउंट खोलने के लिए आपको किसी अधिकृत बीमा रिपॉजिटरी में रजिस्ट्रेशन करना होगा। आइए भारत में प्रमुख बीमा रिपॉजिटरी के बारे में जान लेते हैं।
NSDL-NIR (National Securities Depository Limited – Insurance Repository)
CAMS (Computer Age Management Services)
Karvy (Karvy Insurance Repository)
CIRL (Central Insurance Repository Limited)
इनमें से किसी भी रिपॉजिटरी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन के लिए फॉर्म भरकर और केवाईसी (KYC) डॉक्युमेंट्स के साथ बीमा रिपॉजिटरी या बीमा कंपनी में जमा करें। वहीं, ऑनलाइन आवेदन के लिए बीमा रिपॉजिटरी की वेबसाइट पर ई-केवाईसी (E-KYC) के जरिए प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन
आपके जमा किए गए दस्तावेजों की जांच की जाएगी। वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा। यह आपके पास SMS या Email के जरिए आएगा।
पॉलिसी जोड़ें
लॉगिन करने के बाद, आपके पास लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस और मोटर इंश्योरेंस जोड़ने का विकल्प होगा। अगर आपके पास पुरानी बीमा पॉलिसी हैं, तो आप उनका कन्वर्जन फॉर्म भरकर उसे स्कैन कर अपलोड कर सकते हैं।