ट्रेन में कितने उम्र के बच्चों की टिकट होती है फ्री

ट्रेन आम आदमी के लिए मनपसंद यात्रा साधन है। क्योंकि रेलवे के जरिए आप कम पैसों में लंबी यात्रा कर सकते हैं। ज्यादातर लोग ट्रेन में परिवार के साथ यात्रा करते हैं। ऐसे में कन्फ्युजन रहती है कि क्या बच्चों के लिए भी टिकट खरीदनी पड़ती है।
रेलवे ने बच्चों की ट्रेन टिकट को लेकर अलग नियम बनाए हैं। कुछ उम्र तक बच्चों की टिकट फ्री होती है। वहीं कुछ उम्र के बच्चे के लिए आधी टिकट खरीदनी होती है। अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो आपको बड़े नुकसान का सामना करना पड़ता है।
कितने उम्र के बच्चे की टिकट है फ्री?
5 साल या उसे कम– रेलवे ने अलग-अलग उम्र के बच्चों के लिए टिकट के अलग नियम बनाए हैं। रेलवे के नियम के अनुसार अगर बच्चे की उम्र 5 साल या उससे कम हो तो टिकट फ्री मिल जाती है। वहीं माता-पिता बच्चों को गोद में बिठाकर भी सफर कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको 5 साल से छोटे बच्चे के लिए अलग से सीट चाहिए, तो आधे टिकट के पैसे देने होंगे।
5 साल से अधिक- इसके साथ ही अगर बच्चे की उम्र 5 साल से 12 साल तक की तो ट्रेन की आधी टिकट के पैसे देने होते हैं। ये ध्यान रखे कि ये केवल बिना बर्थ वाली सीट के लिए ही लागू है।
12 साल से अधिक- अगर कोई बर्थ वाली टिकट बच्चे के लिए लेना चाहता है, तो उसे पूरे पैसे देने होते हैं। इसके साथ ही अगर बच्चे की उम्र 12 साल से अधिक होती है तो आपको पूरी टिकट के पैसे देने होते हैं।
बच्चे की टिकट पर भी लग सकता है जुर्माना
अगर आप 5 साल से बच्चे को लेकर ट्रेन में सफर कर रहे हैं। तो रेलवे के नियम के अनुसार आपको टिकट के पैसे नहीं देने पड़ते है। लेकिन बच्चे की उम्र को प्रूफ करने के लिए बर्थ सर्टिफिकेट का होना जरूरी है।
कितनी होता है ट्रेन की टिकट का दाम?
ट्रेन की टिकट की कीमत लगभग 300 रुपये से शुरू हो जाती है। टिकट के दाम इस बात पर निर्भर करता है कि कौन-से डब्बे में बुक किया गया है। कितनी दूरी है और अन्य कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है। इसके साथ ही एक ट्रेन में अलग-अलग तरह की क्लास होती है। इनमें 1A, 2A, 3A, स्लीपर क्लास, चेयर कार और 2एस कैटेगरी शामिल हैं।