‘फोटो कैसे खींचोगी?’ मोबाइल की दुकान पर गई लड़की, फोन पर लगवाया ऐसा कवर

आजकल मोबाइल फोन्स के बिना लोगों की जिंदगी अधूरी है. उसे खूबसूरत बनाने के लिए लोग उसमें अलग-अलग तरह के कवर लगाते हैं. कोई ट्रांसपेरेंट, तो कोई पीछे से प्रिंटेड कवर लगाता है. कोई फ्लिप कवर इस्तेमाल करता है तो कोई बैक कवर. पर हाल ही में एक लड़की मोबाइल पर कवर लगवाने दुकान पहुंची तो उसने ऐसा कवर (Girl put weird phone cover viral video) लगवा लिया, जिसे देखकर लोग उसका मजाक बनाने लगे और उससे पूछने लगे कि आखिर वो फोटो कैसे खींचेगी? खुद ही देखिए कि उसके फोन में ऐसी क्या खास बात है जो सब उसकी चर्चा करने लगे.

इंस्टाग्राम अकाउंट @rjmobile01 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक लड़की, अपने दोस्तों के साथ फोन पर कवर लगवाने एक दुकान पर पहुंचती है. वो दुकानदार को अपने फोन पर ही एक कवर दिखाती है और पूछती है कि क्या उसके पास वो कवर है? दुकानदार के पास कवर (Burger phone cover viral video) रहता है तो वो फोन मांगकर उसके ऊपर कवर लगा देता है. ये दुकान मुंबई में है.

फोन पर लगाया बर्गर वाला कवर
अब जान लीजिए कि कवर किस चीज का है. कवर बर्गर स्टाइल का है. लड़की का फोन फ्लिप वाला है, जो बीच से मुड़ जाता है. दुकानदार ने बर्गर का एक बन ऊपरी हिस्से पर लगाया तो दूसरा बर्गर फोन के निचले हिस्से पर लगाया. इसके बाद जब फोन को बंद किया तो वो ऐसा लग रहा था जैसे एक बर्गर हो जिसके बीच में सब्जियां रखी हुई हैं. पर मजेदार बात ये है कि बर्गर फोन के कैमरे के ऊपर है. इस वजह से कैमरे का इस्तेमाल करना असंभव है.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये कवर लगाने के बाद कैमरे का लेंस रो रहा होगा. एक ने कहा कि अब ये लड़की फोटो कैसे खींचेगी? एक ने पूछा कि फोटो बर्गर के साथ ही खींचनी है या खींचने के टाइम पर उसे उतार देना होगा!

Back to top button