‘कितने तेजस्वी लोग हैं’, लड़कियों ने बैठे-बैठे किया मुर्गा डांस, दिए ऐसे-ऐसे एक्सप्रेशन

इंटरनेट और सोशल मीडिया के ज़माने में हम ऐसी-ऐसी चीज़ें देख लेते हैं, जिनके बारे में शायद पहले कभी सोचा नहीं हो. खासतौर पर जब बात वीडियो कंटेंट की आती है, तो वायरल हो रहे क्लिप्स को देखकर कई बार हंसी आती है तो कई बार हम ये सोचने लग जाते हैं कि आखिर ऐसे कॉन्सेप्ट इनके दिमाग में आते कैसे हैं?
ऐसा ही एक दिलचस्प वीडियो हम आपको दिखाने जा रहा है. आप वीडियो में दो लड़कियों को अजीबोगरीब अंदाज़ में नाचते हुए देखेंगे. वे कुर्सी से उठी तक नहीं है लेकिन जिस तरह के एक्सप्रेशन दे रही हैं, वो लोगों को काफी मज़ेदार लग रहा है. आपने इससे पहले शायद ही कभी इतना बवालिया मुर्गा डांस देखा होगा.
ऐसा मुर्गा डांस नहीं देखा होगा
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लड़कियां कुर्सी पर बैठी हैं और रंग-बिरंग लाइट्स के बीच नाच रही हैं. उनके पीछे गाना भी मुर्गों वाला बज रहा है और दोनों लड़कियां मुर्गों के कमाल एक्सप्रेशन दे रही हैं. उनके एक-एक मूव को देखकर आप अपनी हंसी बड़ी मुश्किल से रोक पाएंगे. वे जिस तरह अपने चेहरे बना रही हैं और स्टेप कर रही हैं, वो सामान्य बिल्कुल नहीं है. एक बार आप भी इसे ज़रूर देखिए.