महाकुंभ और सहालग से आसमान छू रहा होटलों का किराया, फाइव स्टार में रुकना किसी सपने से कम नहीं

यूपी की राजधानी लखनऊ में इन दिनों सहालग तेज होने से होटलों में कमरे पूरी तरह पैक रहे। खासकर 5, 6, 7, 8 फरवरी के बीच होटलों के रेट तीन से चार गुना तक बढ़ गए। इससे कारोबार में 30 से 40 फीसदी तक वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, कमरे की तलाश में लोगों को एक से दूसरे ठिकाने तक दौड़ लगानी पड़ी।

कारोबारियों ने बताया कि महाकुंभ और शादियों के सीजन ने होटल व्यवसाय को बड़ी रफ्तार दी है। शहर के फाइव स्टार से लेकर थ्री स्टार होटलों में अच्छी भीड़ है। यात्री प्रयागराज और अयोध्या तक की यात्रा के लिए लखनऊ को डेस्टिनेशन बना रहे हैं। इससे शहर के होटलों के दाम पिछले दिनों तीन से चार गुना तक बढ़ गए।

40-45 हजार रुपये तक हो गया किराया
नाम न छापने की शर्त पर नोएडा से आए एक यात्री ने बताया कि 5 फरवरी को वह गोमतीनगर के विभूतिखंड स्थित फाइव स्टार होटल में ठहरे थे। सामान्य किराया आठ हजार के करीब था। कुछ दिन और रुकने की नौबत आई तो होटल प्रबंधन ने कहा कि पहले से ही कमरे बुक हैं तो मजबूरन कमरा खाली करना पड़ा। बताया कि अगले ही दिन उसी होटल का किराया 40-45 हजार रुपये तक हो गया।

इसी तरह परिवर्तन चौक के प्रसिद्ध होटल का किराया भी 30 हजार था। विभूतिखंड के ही औसत दर्जे के जिन होटलों का किराया तीन हजार तक था, वह भी 10 से 12 हजार हो गया। इस दौरान कई लोग होटल की तलाश में इधर-उधर भटकते रहे। हालांकि, छोटे होटलों व अन्य लॉज की इस दौरान खूब आमदनी हुई।

साल में कुछ ही दिन रहता है सीजन
उत्तर प्रदेश होटल व्यवसायी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम कृष्णानी ने बताया कि महाकुंभ और सहालग की वजह से रूम पहले से ही बुक थे। साल में कुछ ही दिन सीजन रहता है। लगातार रेट नहीं बढ़े हैं, बल्कि जब किसी होटल में दो या तीन कमरे शेष रह गए होंगे तो दाम बढ़ाए गए होंगे। ताकि अच्छी कमाई हो जाए। डिमांड बढ़ने पर ऐसा होता है।

Back to top button