एयरफोर्स जवान की कार के साथ भयानक सड़क हादसा

अमृतसर के पठानकोट नेशनल हाईवे पर एयरफोर्स जवान के परिवार के साथ हादसा हो गया। जवान अपने परिवार के साथ कार से जा रहे थे तभी कोहरे के कारण कार अधिक हंसी का शिकार हो गयी और जवान की कार ट्रक के पीछे से टकरा गयी. हादसे के दौरान जवान की पत्नी प्रणीति कुमारी घायल हो गयी लेकिन दोनों घायल हो गये बच्चों को बचा लिया गया। घायल महिला को इलाज के लिए गुरदासपुर भेजा गया है।

Back to top button