पुणे के नारायणगांव में भीषण सड़क हादसा

पुणे ग्रामीण पुलिस एसपी पंकज देशमुख ने बताया कि पुणे के नारायणगांव इलाके में सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना तब हुई, जब एक ट्रक ने पीछे से एक कार को टक्कर मार दी, जो आगे वहां खड़ी एक बस से टकरा गई। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

महाराष्ट्र में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हआ। हादसा पुणे के नारायणगांव के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, यहां एक तेज रफ्तार टेंपो ने मिनी वैन को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में नौ लोगों के मौत की खबर है। पुणे ग्रामीण पुलिस एसपी पंकज देशमुख ने बताया कि पुणे के नारायणगांव इलाके में सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना तब हुई, जब एक टेंपो ने पीछे से एक मिनी वैन को टक्कर मार दी, जो आगे वहां खड़ी एक बस से टकरा गई। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 10 बजे के करीब हुआ। मिनी वैन नारायणगांव की तरफ जा रही थी। इस दौरान पीछे आ रहे एक तेज रफ्तार टेंपो ने वैन को टक्कर मार दी। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर आगे सड़क के किनारे खड़ी बस से जा टकराई। हादसे में अब तक नौ लोगों के मौत की खबर है। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

फडणवीस ने हादसे पर दुख जताया
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘पुणे-नासिक राजमार्ग पर नारायणगांव के पास हुए भीषण हादसे में नौ मजदूरों की मौत की दुखद घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हम उनके परिवारों के दुख को साझा करते हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के उत्तराधिकारियों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। मैंने पुणे के पुलिस अधीक्षक को घायलों के इलाज का उचित ध्यान रखने को कहा है।’

टेंपो का चालक मौके से भाग निकला
मामले में पुणे ग्रामीण पुलिस के डीवाईएसपी रवींद्र चौधरी ने कहा कि चार महिलाओं, चार पुरुषों और एक पांच वर्षीय बच्चे सहित नौ लोगों की मौत हो गई है। 7 सदस्य घायल हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बस सड़क के किनारे खड़ी थी। नारायणगांव के बाजार की ओर जा रही एक कार को एक टेंपो ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसके कारण कार पीछे से बस में जा घुसी। टेंपो का चालक मौके से भाग गया है और पुलिस ने उसके और उसके मालिक के पते की जानकारी हासिल कर ली है। पुलिस ने वाहन को भी कब्जे में ले लिया है।

Back to top button