बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा,अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई
बिहार के बेगूसराय में सुबह -सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर सनसनी का माहौल कायम हो गया।
अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवकों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर डाक बंगला के रहने वाले आशीष कुमार एवं मुजफ्फरपुर के रहने वाले रवि कुमार के रूप में की गई है, जबकि घायल दोनों युवक की पहचान वैशाली जिले के निवासी राहुल कुमार और निरंजन सिंह धनबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सभी एक ही बैंक में एक साथ काम करते थे। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चारों दोस्त समस्तीपुर से बैंक का काम निपटाकर अपनी कार से बेगूसराय लौट रहे थे। तभी फतेहा स्थिति एनएच 28 के पास कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। जिससे आशीष कुमार एवं रवि कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि राहुल एवं निरंजन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसमें राहुल कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर बछवारा थाना पुलिस की मौके पर पहुंची और दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर स्थल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।